चमक जाएगी 

जिंदगी!

 चमक जाएगी 

लाल कलावा

साहस और शक्ति का प्रतीक हैं लाल कलावा! ✔ मंगल दोष की शांति मिलती हैं. ✔ हनुमान जी एवं दुर्गा माता की कृपा बनी रहती हैं. ✔ आत्मबल और ऊर्जा में वृद्धि होती हैं.

पीला कलावा

पीला कलावा: धन और ज्ञान का कारक ✔ यह गुरु ग्रह को मजबूत करता हैं. ✔ हमें आर्थिक उन्नति प्रदान करता हैं. ✔ शिक्षा और करियर में लाभ देता हैं. 

काला कलावा

नज़र और नकारात्मकता से सुरक्षा देता हैं. ✔  काला कलावा शनि दोष में लाभकारी होता हैं. ✔ यह बुरी शक्तियों से रक्षा। ✔ यह मानसिक तौर पर मजबूत करता हैं. 

सफेद कलावा

मन की शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतिक माना जाता हैं. ✔ चंद्र दोष शांति मिलती हैं. ✔ तनाव से मुक्ति मिलती है. ✔ भावनात्मक संतुलन बना रहता हैं 

नारंगी कलावा

 आत्मविश्वास बढ़ता हैं. ✔ आध्यात्मिक शक्ति में मन लगता हैं. ✔ सूर्य देव व हनुमान जी की कृपा बनी रहती हैं 

 नीला कलावा

✔ शनि अनुकूलता का रंग हैं. ✔ धैर्य और स्थिरता बनाए है. ✔ कर्म और न्याय का प्रतीक माना जाता हैं.