Contents
भोपाल-ग्वालियर समेत 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Weather Report : मध्यप्रदेश में मानसून की धमाकेदार एंट्री के बाद कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है.मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे पहले शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।
Read More- Electronic gadgets rain protection: मानसून के दौरान गैजेट्स को भीगने से कैसे बचाएं? जानें 8 टिप्स
Weather Report : MP में तीन सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं। बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। वहीं, ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस कारण पूरे प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है। उत्तर और पूर्वी हिस्सों में इसका असर ज्यादा है। मानसून की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी के चलते भोपाल में तेज बारिश हुई। बालाघाट के मलाजखंड और सिवनी में सवा इंच, उमरिया और खजुराहो में 1 इंच बारिश दर्ज की गई। मंडला, धार, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, रतलाम और उज्जैन में भी बारिश हुई।
Read More- Heavy Rain: अरुणाचल प्रदेश सहित 9 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
Weather Report : इन जिलों में तेज बारिश
अनूपपुर, उमरिया, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, कटनी, पन्ना, रायसेन, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, देवास, शाजापुर, भिंड, मंदसौर, सिवनी, सीधी, सिंगरौली, शिवपुरी, शहडोल के साथ श्योपुरकलां, मुरैना, झाबुआ, अलीराजपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्ना, नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट हुई।