
भांडेर तहसील के पण्डोखर धाम और आस पास के क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण चारों ओर आवागमन का मार्ग हुआ बंद पुष्पावती (पहुंज) नदी में भीषण बाढ़. श्रद्धालु यात्रियों से वर्षा शांत होने और आवागमन चालू होने की ट्रस्ट सचिव ने की अपील आवागवन चालू होने के बाद ही पण्डोखर धाम आए श्रद्वालु.
पण्डोखर धाम ट्रस्ट सचिव मुकेश कुमार गुप्ता (सागर) ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में अत्याधिक वर्षा होने के कारण मुख्य मार्ग बंद है और पण्डोखर ग्राम का एक हिस्सा भी जलमग्न है तथा विद्युत प्रदाय भी पूरी तरह से बंद है. मौसम साफ होने और आगमन का मार्ग खुलने पर ही सभी श्रद्धालु अपने गंतव्य को प्रस्थान करे पंडोखर धाम के चारों ओर पहुंज नदी का दिख रहा भीषण कहर चारों ओर पानी ही पानी।।
