IMD का 10 राज्यों के लिए अलर्ट
weather alert today india :- देशभर में मौसम की दोहरी मार ने जनजीवन को हिला कर रख दिया है। जहां एक ओर उत्तर भारत भीषण गर्मी से झुलस रहा है, वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में तूफान, बारिश और आकाशीय बिजली का तांडव जारी है। 10 अप्रैल 2025 को सिर्फ बिहार और उत्तर प्रदेश में तूफान व बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई। इसमें बिहार में 61 और उत्तर प्रदेश में 22 मौतें दर्ज की गई हैं।
10 राज्यों में तूफानी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को देश के 10 राज्यों में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इनमें शामिल हैं:
- जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश
- बिहार, झारखंड, ओडिशा
- केरल, तमिलनाडु, असम और मेघालय
इन राज्यों में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बिजली गिरने और भारी बारिश का भी खतरा है।
चमोली में बादल फटने की घटना
उत्तराखंड के चमोली जिले में गुरुवार को बादल फटने की खबर सामने आई है। इस घटना से कुछ इलाकों में भारी जलभराव हो गया। हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर अब तक नहीं मिली है।
देश के कई हिस्सों में लू का कहर
एक तरफ जहां उत्तर और पूर्वी भारत बारिश से प्रभावित है, वहीं दूसरी तरफ पश्चिम और मध्य भारत लू की चपेट में है।
गुरुवार को राजस्थान के बाड़मेर में देश का सबसे ज्यादा तापमान 44.3°C रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा और यूपी में तापमान 35°C से ऊपर बना हुआ है।
Read More : RBI Rules 2025 : 1 मई से ATM से कैश निकालना महंगा होगा
कहां-कहां जारी हुआ लू का अलर्ट?
मौसम विभाग ने निम्नलिखित क्षेत्रों में लू (Heatwave) का अलर्ट जारी किया है:
- राजस्थान: जैसलमेर, बाड़मेर, चुरू
- गुजरात: सौराष्ट्र और कच्छ
- दिल्ली-NCR: पूरे एनसीआर क्षेत्र में हीटवेव का खतरा
- हरियाणा-पंजाब: लू के तेज झोंकों की संभावना
- मध्य प्रदेश: 30 जिलों में हीटवेव अलर्ट
- दक्षिण भारत: कुछ हिस्सों में नारंगी अलर्ट जारी
मौतों की बड़ी वजह – बिजली गिरना
बिहार और यूपी में हुई मौतों की सबसे बड़ी वजह बिजली गिरना रही। विशेषज्ञों के अनुसार, खुले में खड़े रहना, पेड़ों के नीचे शरण लेना, या मोबाइल का इस्तेमाल करना बिजली गिरने की स्थिति में जानलेवा हो सकता है।
Click this: Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
क्या करें और क्या न करें?
मौसम विभाग ने कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है:
- तूफान के समय पेड़ के नीचे या खुले में न खड़े हों
- बिजली चमकने पर मोबाइल या धातु की चीजों का इस्तेमाल न करें
- गर्मी में बाहर निकलने से पहले पानी पिएं, छाता या टोपी साथ रखें
- लू से बचाव के लिए दिन के समय अत्यधिक बाहर न निकलें
भारत में मौसम के मिजाज में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। एक तरफ गर्मी का प्रकोप है, तो दूसरी ओर बारिश, आंधी और बिजली की मार। ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क रहें, मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और अनावश्यक जोखिम न उठाएं।
Watch Now:- Tariff War का क्या होगा अंजाम ?
