मध्यप्रदेश में नौतपा के बीच पड़ रही भीषण गर्मी अब जानलेवा साबित हो रही है.जहां राजधानी भोपाल में अलग-अलग घटनाओं में हीट स्टोक से दो लोगों की मौत हो गई.
Contents
Weather: MP के 46 जिलों में प्रचंड गर्मी
मध्यप्रदेश के 46 जिलों में भीषण गर्मी का कहर जारी है.सबसे अधिक गर्म सीहोर रहा जहां पारा 46 डिग्री पहुंच गया। भोपाल-सागर में तो 10 साल में दूसरी बार टेम्प्रेचर सबसे अधिक रहा। रतलाम, धार-राजगढ़ में आज लू का रेड अलर्ट है। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 46 जिलों में तेज गर्मी पड़ने की संभावना है।
Weather: छत्तीसगढ़ में आज से हीट वेव का अलर्ट
नौतपा का आज तीसरा दिन है। छत्तीसगढ़ में आज से मौसम विभाग ने लू चलने का अलर्ट जारी किया है। इसका असर रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में रहेगा। सरगुजा संभाग में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग, राजनंदगांव, मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिले में हीट वेव चलेगी।
Weather: इन जिलों में हीटवेव
मौसम विभाग ने गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग, राजनंदगांव, मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिले में हीट वेव चलेगी। 28 मई से 30 मई तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग संभाग के सभी जिलों में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति रहेगी।
Weather: हीट वेव से बचने के उपाय
पानी और तरल पदार्थ का सेवन करे
बिना काम के दोपहर को घर से न निकलें
हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहनें।
सामान्य तापमान का पानी सिर पर डालें।
Read More: MP POLICE: टीआई की गाड़ी ने सफाईकर्मी को कुचला,हैरान कर देगा हादसे का वीडियो