IND vs PAK Semifinal WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का सेमीफाइनल 31 जुलाई को खेला जाएगा, लेकिन यह मैच होगा या नहीं अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
दरअसल सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान का आमना – सामना होने वाला है, लेकिन पहले ही भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों ने पकिस्तान टीम से खेलने के लिए मना कर दिया था।
ग्रुप स्टेज में भारत ने खेलने से किया था इनकार…
भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप स्टेज में आमने – सामने होने वाली थीं, लेकिन हरभजन सिंह, सुरेश रैना और शिखर धवन जैसे दिग्गजों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। इसी कारण ग्रुप मैच रद्द हो गया था। अब वही स्थिति सेमीफाइनल में फिर बन रही है।
🚨 INDIA vs PAKISTAN SEMI FINAL 🚨
– Yesterday, India Champs beat West Indies Champs in just 13.2 overs to qualify for Semi Finals 👏🏻
– Now, on 31st July, India 🇮🇳 will Face Pakistan 🇵🇰 in 1st Semi Final at Birmingham 😲
– Will India Play or Will They Boycott 🧐 Reply Now pic.twitter.com/cfsfCkAICs
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) July 30, 2025
सेमीफाइनल का शेड्यूल बना धर्मसंकट…
पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज में टॉप पर रही, वहीं भारत चौथे स्थान पर रहा। इसी वजह से दोनों का सेमीफाइनल आमना – सामना तय हो गया है। लेकिन भारत के खिलाड़ियों की स्पष्ट स्थिति ने आयोजकों के लिए धर्मसंकट खड़ा कर दिया है कि क्या यह मैच खेला जाएगा या सेमीफाइनल मुकाबलों में फेरबदल होगा?
India Champions needed to chase 145 in just 14.1 overs to qualify for semi finals
Binny : 50*(21)
Pathan : 21*(7)
Yuvraj : 21 (11)India : 148/5 (13.2 overs) #cricket #WCL25 pic.twitter.com/QUL02qfBmU
— Khel Cricket (@Khelnowcricket) July 29, 2025
“पकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलूंगा”- शिखर धवन
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी शिखर धवन पहले ही कह चुके हैं कि किसी भी परिस्थिति में पाकिस्ता न के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेंगे। उनका यह बयान उस वक्त आया था जब भारत में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर की घटनाएं सामने आई।
मैच रद्द होगा या टीमों में फेरबदल?
अब सवाल ये उठ रहा है कि आयोजक इस स्थिति से कैसे निपटेंगे? क्या भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल रद्द होगा? या फिर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की टीमों में बदलाव कर किसी अन्य टीम को पाकिस्तान के खिलाफ उतारा जाएगा?
भारत का खराब प्रदर्शन, फिर भी मिला सेमीफाइनल टिकट..
भारत की टीम ने पांच में से सिर्फ एक ही मुकाबला जीता और 2 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही। वहीं पाकिस्तान ने 4 मैच जीतकर और एक बेनतीजा रहते हुए कुल 9 अंक जुटाए और टॉप पर रहा।
