‘War 2’ Movie Review: बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी है, फिल्म देखने के बाद लोगों के जबरजस्त रिएक्शन सामने आ रहें हैं। कुछ पॉजिटिव रिव्यू मिले तो कुछ निगेटिव रिव्यू आइए जाने दर्शको के रिव्यू…
फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी…
कई साल पहले अचानक गायब हो चुके मेजर कबीर धालीवाल (ऋतिक रोशन) की वापसी से वॉर 2 की कहानी शुरू होती है। कभी भारतीय खुफिया एजेंसी के सबसे कुशल एजेंट रहे कबीर अब देश के सबसे खतरनाक दुश्मनों के साथ सामने आते हैं। उनकी चालाकी, बेरहम रणनीतियां और पकड़ में ना आने वाली आदतें सरकार के लिए अलर्ट का कारण बनती हैं।
View this post on Instagram
इस मिशन को रोकने की जिम्मेदारी स्पेशल यूनिट ऑफिसर विक्रम (जूनियर एनटीआर) को दी जाती है। विक्रम अपनी रणनीतिक सोच और हिम्मत के लिए मशहूर है। मिशन जितना खतरनाक और रहस्यमय है, उतना ही विक्रम का अतीत भी कई रहस्यों से भरा हुआ है।

इस ऑपरेशन में उसका साथ काव्या थापर (कियारा आडवाणी) देती हैं, जिनका मकसद व्यक्तिगत है। दोनों इस बात से अनजान हैं कि कबीर का असली मिशन सीधे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। कियारा आडवाणी का एक्शन मोड में नजर आता हैं।

फिल्म में एक सीन में कबीर अपने पुराने साथी खालिद रहमानी (टाइगर श्रॉफ) को श्रद्धांजलि देते नजर आते हैं, जो वॉर (2019) की याद दिलाता है।
आगे क्या होता है और कबीर की सच्ची योजना क्या है, यह जानने के लिए आपको सिनेमाघरों में जाकर वॉर 2 देखनी होगी।

बता दें कि, यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद निर्देशित वॉर का सीक्वल है। पहले पार्ट में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक की जोड़ी थी, जबकि अब ऋतिक को नई कहानी और नए किरदारों के साथ फिर से कबीर के रूप में पेश किया गया है।

स्पाई थ्रिलर का नया चैप्टर…
अयान मुखर्जी के डारेक्शन में बनी यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म का म्यूजिक, सिनेमैटोग्राफी और एक्शन सीन्स अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। इसमें भगवद गीता के श्लोकों का उपयोग कर कहानी को गहराई दी गई है।


स्टारकॉस्ट…
“वॉर 2” में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार हैं।
जानिए फिल्म का रिव्यू….
After watching movie #War2
It’s completely ultra #DisasterWar2 🥲
Only Hrithik can save this movie 🙏 pic.twitter.com/T02yl8Ua09— OG ハーシャ (@Harshavamshi143) August 14, 2025
Vishwanath on rampage mode
Dancing on feet after hitting massive success #War2@tarak9999 #BlockbusterWar2 pic.twitter.com/gWOOqAkvgM
— 𝐃𝐑𝐀𝐆𝐎𝐍 𝐖𝐀𝐑𝟐🤵 (@DragonWarbegins) August 14, 2025
Completed my show 🔥
Overall a very satisfying action thriller 👌👌
Best movie in spy universe 🔥🔥#War2 long run In north will be a Case study for sure 👌🔥🔥🔥 https://t.co/MegI3qhkV1
— Ranjith NBK “ᵀᴴᴬᴺᴰᴬⱽᴬᴹ”🦁🔱 (@ranjithNBK) August 14, 2025
#War2
OVERSEAS GETTING MAD RESPONSE 💥💥💥VISUAL ACTION PACKED THRILLER 👍🔥#BlockbusterWar2
— 𝕁𝕒𝕔𝕜𝕤𝕠𝕟 🇪🇸 (@kingxbaldwin_) August 14, 2025
