छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अब तक 1017 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. रायपुर मौसम केंद्र से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में सामान्य बारिश हुई है. बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी के बाद घर से बाहर निकलने के दौरान खास ध्यान देने की जरूरत है. खासकर ग्रामीणों इलाकों में बारिश से लगातार गीली होने के बाद मिट्टी की दीवारें गिरने की घटनाएं ज्यादा होती है जिसमें कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसी ही घटना जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र में हुई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई.

ऐसे हुआ हादसा
युवक पर गिरी कच्ची दीवार: युवक का नाम विनय कुमार चंदनिया है. जो अपने परिवार के साथ बहन का इलाज कराने के लिए कोकपुर (छुरिया ब्लॉक) से चैनगंज अपने बड़े पिता के घर आया हुआ था. नाश्ता करने के बाद विनय सुबह टहलने निकले ही थे कि बारिश से भीगी पड़ोसी जय कुमार महाराज की दीवार अचानक ढह गई. विनय दीवार की चपेट में आकर पास की कंक्रीट नाली से टकराए और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई.
सपने अधूरे रह गए
चाचा दीनदयाल चंदनिया ने बताया, “विनय अधिकारी बनने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. दीवार गिरने से उसकी असमय मौत हो गई. परिवार उसकी शादी और करियर को लेकर सपने देख रहा था, लेकिन अब सब बिखर गया.”गुंडरदेही थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया कि हादसा चैनगंज में हुआ और इलाज के दौरान युवक की मौत भिलाई में हुई. इस मामले में शून्य मर्ग दर्ज कर केस गुंडरदेही थाने में ट्रांसफर किया जा रहा है.
गांव में मातम
कोकपुर गांव में विनय का अंतिम संस्कार किया गया. परिवारजन, रिश्तेदार और ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में गहरी संवेदना और दीवार की सुरक्षा को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
Read More :- 1.74 लाख करोड़ का ‘सहारा घोटाला, सुब्रत रॉय का बेटा भगोड़ा, पत्नी भी आरोपी
Watch Now :- US ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया
