वीरपुर में वोटिंग के दौरान हंगामा, थाने पर प्रदर्शन

MP By Election:मध्यप्रदेश में दो विधानसभा सीटों- विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है.इस बीच विजयपुर में तेलीपुरा पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाते हुए थाने थाने पर प्रदर्शन किया.तो उधर श्योपुर-मुरैना रोड पर चक्काजाम कर दिया।
MP By Election:विजयपुर में बूथ कैप्चरिंग के आरोप
अंधीपुरा गांव में भी वाटरों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है। विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी ने कहा- मुकेश को वोट डालने से पहले पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। पुलिस की 4-5 गाड़ी आईं और उन्हें साथ ले गईं।
MP By Election:केसी गांव में मारपीट , चार घायल हुए
श्योपुर में वीरपुर थाना इलाके के केसी गांव में ग्रामीणों ने रावत समाज के लोगों पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है,’बूथ कैप्चरिंग का विरोध करने पर मारपीट की गई। इसमें चार लोग घायल हुए हैं।’
किसके बीच मुख्य मुकाबला?
विजयपुर
बीजेपी – रामनिवास रावत
कांग्रेस – मुकेश मल्होत्रा
MP By Election: इसी प्रकार पूर्व सीएम शिवराज सिंह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद बुधनी सीट खाली हो गई थी.
किसके बीच मुख्य मुकाबला?
बुधनी
बीजेपी- रमांकात भार्गव
कांग्रेस- राजकुमार पटेल
MP By Election: शिवराज ने जैत में डाला वोट
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना और बेटे कुणाल के साथ जैत के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 26 पर मतदान किया।

MP By Election:लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर
दूल्हे ने भी डाला वोट
बुधनी में एक नवविवाहित दूल्हे ने भी मतदान के अधिकार का उपयोग किया। ग्राम पंचायत महागांव पोलिंग बूथ पर पवन दास अपनी दुल्हन के साथ पहुंचे और वोट डाला।

Read More: https://www.youtube.com/watch?v=07hkZVr3YFs
