Reporter: पवन सोनी
ग्यारसपुर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आज रविवार को कस्बा हैदरगढ़ नगर के मुख्य मार्गों से पथ संचलन निकाला गया पथ संचलन का शुभारंभ राजमंदिर प्रांगण से शुरू हुआ माँ सरस्वती पूजन से किया गया पथ संचलन का नगर मैं घरों के द्वार पर रंगोली सजाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया पथ संचलन से पहले संघ के सभी सदस्य राजमंदिर पर एकत्रित हुए जिसमें पूर्ण और सुसज्जित गणवेश स्वयं सेवक कदम से कदम मिला कर चल रहे थे भगवा ध्वज और उसके साथ दिव्य घोष की ध्वनि पर स्वयं सेवक पीछे हाथों में दंड लिये चल रहे थे
