VIT Sehore Hostel Update : भोपाल के सीहोर स्थित VIT इंस्टीट्यूट कैंपस में बुधवार की रात हड़कंप मच गया। हॉस्टल में खराब खाने और दूषित पानी की वजह से कई छात्रों की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। सूत्रों के हवाले से तीन छात्रों की मौत की गंभीर सूचना भी मिल रही है, हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सीहोर के VIT कॉलेज में पढाने वाली नेहा साहुकार की मौत हो गई है नेहा की मौत ने अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन की जिम्मेदारी, हॉस्टल व्यवस्था और छात्रों की सेहत को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
10 दिन तक ICU में भर्ती थी नेहा
कॉलेज के खराब खाने की वजह से नेहा की हालत बिगड़ गई है वह 10 दिन से जिदंगी की जंग लड़ रही थी और फिर उसने दम तोड़ दिया
VIT Sehore Hostel Update : पिता ने कॉलेज को लिखा मेल
नेहा की मौत ने अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन की जिम्मेदारी, हॉस्टल व्यवस्था और छात्रों की सेहत को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।पिता ने कॉलेज से बेटी की फीस वापस करने की मांग की है और कहा, कि खराब खाना और लापरवाही की वजह से उनकी बेटी की सेहत बिगड़ गई थी
नेहा बीमार रहने लगी थी
नेहा के पिता के अनुसार, जब से वो हॉस्टल गई तबीयत खराब रहने लगी थी। अप्रैल से ही वह वजन कम होने और कब्ज, भोजन न पचना जैसी समस्याओं से जूझ रही थी। जुलाई में नेहा घर आई तो ब्लड टेस्ट में विटामिन की कमी और एनीमिया मिला।
पिता ने कहा, बड़ी बेटी कहती थी कि छोटी बहन को खुद से बेहतर पढ़ाई के अवसर दिलाएगाी यही कारण है कि हमने प्रबंधन से फीस वापसी की मांग की है। जिससे हम अपनी छोटी बच्ची के लिए उस राशि को जमा कर सकें। जिससे हम अपनी बड़ी बेटी की इच्छा का मान रख सकें।
VIT Sehore Hostel Update : प्रशासन पर दबाव का आऱोप
स्टूडेंट का आरोप है कि मामले को दबाने के लिए कॉलेज प्रबंधन उन पर तरह-तरह का दबाव बना रहा है। शिकायत करने वाले छात्रों को धमकाया जा रहा है और विरोध करने वालों के साथ मारपीट तक की घटनाएं सामने आई हैं। इन आरोपों के चलते छात्रों में भारी रोष देखने को मिला।
कैंपस में आगजनी और तोड़फोड़
VIT इंस्टीट्यूट कैंपस का माहौल देर रात बेहद तनावपूर्ण हो गया। आक्रोशित छात्रों ने हॉस्टल ब्लॉक और प्रशासनिक विंग के बाहर जमकर हंगामा किया। छात्रों ने परिसर के कुछ हिस्सों में आग भी लगा दी, जिसके चलते कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। कॉलेज प्रशासन के रवैये और गंभीर आरोपों ने स्थिति को और अधिक विस्फोटक बना दिया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि कुछ छात्रों की तबीयत काफी बिगड़ी है और उनमें पीलिया के लक्षण पाए गए हैं। छात्रों की संख्या लगभग दो दर्जन बताई जा रही है। यूनिवर्सिटी में हुए इस हंगामे के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। हंगामे को देखते हुए VIT कॉलेज प्रबंधन ने 30 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है।
