Vishwarang 2025: CM Mohan Yadav ने अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव विश्वरंग 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति ने अधिसत्ता नहीं, सदैव प्रभुसत्ता और लोक बन्धुत्व की भावना रखी। जिससे भारतीय संस्कृति की दुनियाभर में विशिष्ट छाप है।
रवींद्र भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की सृजनात्मक और कलात्मक धरती हिन्दी भाषा और भारतीय संस्कृति को जोड़ने वाली सेतु बन गई है। हिन्दी भाषा सच्चे अर्थों में लोक भाषा है। भाषा और संस्कृति को एक-दूसरे का सहज पूरक बताते हुए उन्होंने कहा कि संस्कृति, भाषा को वह कथा-बीज देती है
Read More- Mahu News : महू में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट
डॉ राकेश साहू की पुस्तक का विमोचन
टैगोर इंटरनेशनल साहित्य एवं कला महोत्सव में आज लेखक डॉ. राकेश साहू की बहुप्रतीक्षित पुस्तक आईटू हैव ए लव स्टोरी का विमोचन किया गया। इस अवसर पर डॉ. वीना सिन्हा, अरुण कमल, लीलाधर मंडलोई एवं कुमार अनुपम जैसे प्रतिष्ठित साहित्यकार मौजूद थे। इस दौरान साहित्यकारों ने कहा कि यह पुस्तक प्रेम, संवेदना और मानवीय रिश्तों की गहन परतों को बेहद सरल और
Read More-CM Mohan gave statement: जो कानून को हाथ में लेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा-सीएम डॉ मोहन यादव
Vishwarang 2025 महोत्सव में 70 देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल
विश्वरंग फांउडेशन के संस्थापक और रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. संतोष चौबे ने विश्वरंग के विकास यात्रा से अवगत कराते हुए कहा कि इसमें 70 से अधिक देश सहभागिता कर रहे हैं। आयोजन में 1000 से अधिक अतिथि आए हैं।
गूंजा सुरों का जादू, द कलेक्टिव क्वायर ने बांधा समा
विश्वरंग के दूसरे दिन आयोजित संस्कृति प्रोग-इवनिंग में संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम देखने को मिली, जब गुजरात के पहले और इकलौते क्वायर बैंड ‘द कलेक्टिव क्वायर बाय कायर’ ने मंच संभाला। आमतौर पर 30 कलाकारों का यह भव्य समूह इस कार्यक्रम में अपनी विशेष 14 सदस्यीय टीम के साथ उतरा और अपनी दमदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बहुमुखी गायकों से सजे इस समूह ने शादी समारोहों से लेकर कॉर्पोरेट इवेंट्स तक हर प्रकार के आयोजनों में अपनी विश्वस्तरीय प्रस्तुति से पहचान बनाई है।
