मंत्री सारंग ने झाडू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश
Swachhata ka Sandesh: खबर राजधानी भोपाल से है जहां प्रदेश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहकारिता विभाग ने विशेष अभियान की शुरुआत की है। बतादें कि सोमवार को भोपाल के अपैक्स बैंक परिसर में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
प्रदेश के कई सहकारी संस्थाओं में आज एक साथ हुई सफाई कार्य
बतादें कि इस अभियान के तहत प्रदेशभर की 10 हजार से अधिक सहकारी संस्थाओं के परिसरों में एक साथ सफाई कार्य शुरू किया गया। सहकारिता को मजबूत करने के उद्देश्य से वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाने की तैयारी है। इस दौरान हर माह सभी सहकारी संस्थाओं में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

read more: युटुबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर भड़के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री
केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में की जा रही पहल
Swachhata ka Sandesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में यह पहल की जा रही है… जिसका उद्देश्य सहकारिता के माध्यम से एक विकसित भारत का निर्माण करना है। प्रदेश के मंत्री सारंग ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छता सिर्फ शारीरिक सफाई ही नहीं, बल्कि सकारात्मकता और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का भी माध्यम है। मंत्री सारंग ने सभी से अपील की कि वे अपने कार्यक्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने में योगदान दें, जिससे स्वच्छता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।
