vishnudev sai cabinet meeting: छत्तीसगढ़ की राजनीति में 21 जनवरी का दिन अहम रहने वाला है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक इसी दिन आयोजित की जा रही है, जिस पर पूरे प्रशासन और राजनीतिक हलकों की नजर टिकी है. बैठक सुबह 11 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में होगी।
vishnudev sai cabinet meeting: बजट से पहले क्यों खास है यह बैठक
यह कैबिनेट बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह राज्य बजट से ठीक पहले हो रही है। ऐसे में आगामी बजट की दिशा तय करने वाले कई प्रस्तावों पर सहमति बन सकती है। सरकार की प्राथमिकताओं, नई योजनाओं और प्रशासनिक सुधारों को लेकर संकेत इसी बैठक से मिल सकते हैं.
Also Read-विष्णुदेव साय सूरजपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सूरजपुर दौरा.. करोड़ो की मिलेगी सौगात
vishnudev sai cabinet meeting: पिछली कैबिनेट में लिए गए फैसले
गौरतलब है कि इससे पहले 31 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में साल की आखिरी कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए थे. रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 20 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित 9वें ऑटो एक्सपो के दौरान बिकने वाले वाहनों पर लाइफ टाइम रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला उसी बैठक में लिया गया था. इसके अलावा प्रदेश में कस्टम मिलिंग से जुड़े धान उपार्जन और परिवहन कार्यों के लिए राइस मिलर्स की बैंक गारंटी पर लगने वाले स्टाम्प शुल्क को 0.25 प्रतिशत से घटाकर 0.05 प्रतिशत करने का निर्णय भी किया गया था। रायपुर महानगरीय पुलिस जिले में पुलिस आयुक्त प्रणाली को 23 जनवरी से लागू करने की मंजूरी दी गई थी।
Also Read-Chief Minister Vishnudev Sai in Surajpur: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सूरजपुर जिले के दौरा
कृषि और वनोपज को भी मिला था बढ़ावा
पिछली बैठक में कोदो, कुटकी और रागी जैसी मोटे अनाज की खरीदी, प्रसंस्करण और बिक्री के लिए छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने की अनुमति भी दी गई थी। यह फैसला आदिवासी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिहाज से अहम माना गया था. अब निगाहें 21 जनवरी की बैठक पर टिकी हैं। देखना होगा कि बजट से पहले साय कैबिनेट प्रदेश को कौन-कौन से नए फैसलों का तोहफा देती है।
