Vishnu Prasad Passes Away: टीवी और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर विष्णु प्रसाद का 2 मई की सुबह निधन हो गया है। जिससे इंडस्ट्री में मातम फैल गया। बताया जा रहा है, कि वो काफी समय से बीमार चल रहें थे। उनका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था। तभी उनकी मृत्यु हो गई।
किस बीमारी से जूझ रहें थे एक्टर..
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके लीवर कैंसर का इलाज चल रहा था, कुच समय पहले ही उनकी बीमारी का पता चला था कि उन्हें सिरोसिस है, और उन्होंने इलाज के लिए लोगों से मदद भी मांगी थी लेकिन इलाज होने से पहले ही उनका निधन हो गया।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘अभिनेता का परिवार उनके लीवर ट्रांसप्लांट की तैयारी कर रहा था और उनकी बेटी ने स्वेच्छा से डोनर बनने की पेशकश भी की थी।’
दोस्त ने दी निधन की खबर…
एक्टर के निधन की खबर उनके दोस्त किशोर सत्या ने दी। किशोर ने अपने सोशल मीडिया के फेसबुक हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- ‘प्रिय सथियों, बहुत दुखद समाचार… विष्णु प्रसाद का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से बीमारी का इलाज करा रहे थे। संवेदना, प्रार्थना है कि उनके परिवार को इस असामयिक क्षति से उबरने की शक्ति मिले।’
View this post on Instagram
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्टर को दी श्रद्धांजलि…
अभिनेत्री सीमा जी नायर ने एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक नोट लिखा – “विष्णु प्रसाद अलविदा कह रहे हैं… कई सालों का रिश्ता खत्म हो गया। हमारा रिश्ता तब शुरू हुआ जब मेरा बेटा अप्पू सिर्फ छह महीने का था। विष्णु गोकुलम में मेरे भाई की भूमिका निभाने आए और यहीं से यह सब शुरू हुआ। मैंने उन्हें अकेला हाथी कहकर कुछ चुटकुले सुनाए और वह मुस्कुराए। बाद में उनकी पत्नी ने मुझे बताया कि मेरी यात्रा ने उन्हें सांत्वना दी। उनकी बेटी उन्हें बचाने के लिए अपने लीवर का एक हिस्सा दान करने के लिए भी तैयार थी।”

बीना एंटनी ने दी श्रद्धांजलि…
श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने विष्णु को एक प्रतिभाशाली कलाकार और एक दयालु सहयोगी बताया।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस अप्सरा ने किया याद…
अभिनेत्री अप्सरा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि- प्रिय विष्णुचेत्ता….. RIP
View this post on Instagram
विष्णु प्रसाद के फेमस शोज और फिल्म…
एक्टर ने छोटे पर्दे पर कई शोज किए है और अपने किरदारों के लिए काफी मशहूर हैं, उन्होंने टीवी शोज- ‘कासी’, ‘काई एथुम दूरथु’, ‘रनवे’, ‘मंबाझक्कलम’, ‘लोकनाथन आईएएस’ और पाठका शामिल हैं। वहीं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी फेमस एक्टर हैं। उन्होंने थोंडिमुथलम ड्रिकसाक्शियम और नाइजीरिया से सूडानी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से काफी फेमस हुए हैं।
