Virat Test Retirement 269 Meaning: भारतीय टीम दिग्गज प्लेयर और टेस्ट क्रिकेट के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। कोहली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस संन्यास लेने की जानकारी दी और अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर से अलविदा कह दिाय। उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए पोस्ट में “#269” लिखा, जिसे लेकर कई लोग भ्रमित हो गए कि इसका क्या मतलब है।
Virat Test Retirement 269 Meaning: विराट ने अपने इंस्टा पर टेस्ट मैच से रिटायरमेंट का किया ऐलान..
किंग कोहली ने बीते दिन 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि- ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।
सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही पर्सनल अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।’
उन्होंने आगे लिखा कि-
‘जैसे ही मैं इस फार्मेट से दूर होता हूं, यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है।
मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं – खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा।
मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।
#269, साइनिंग ऑफ।
🇮🇳❤️’
फैंस ने इस तरह से दिए रिएक्शन…
क्या है #269 का मतलब?
दरअसल, विराट कोहली का टेस्ट कैप नंबर 269 है। इसका मतलब है कि जब उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, तब वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 269वें खिलाड़ी बने थे। उसी मैच में प्रवीण कुमार और अभिनव मुकुंद ने भी डेब्यू किया था, लेकिन प्रवीण कुमार को सबसे पहले कैप दी गई, इसलिए वह 268वें खिलाड़ी बने, कोहली को दूसरी कैप मिली और वह 269वें, जबकि अभिनव मुकुंद 270वें भारतीय टेस्ट क्रिकेटर बने।
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बने…
कोहली बने भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज। उन्होंने 123 टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9230 रन बनाए, जिससे वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर (15,291 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) हैं।
सिर्फ वनडे में बाकी है कोहली की मौजूदगी…
T20 इंटरनेशनल में कोहली ने 125 मैचों में 48.7 की औसत और 137.05 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए थे। इसमें उनका एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, वनडे में कोहली अब तक 302 मैचों में 14181 रन बना चुके हैं, जिसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब यही उनका मुख्य और अंतिम फॉर्मेट बचा है।

विराट की कप्तानी…
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान में से एक विराट कोहली ने 2014 से 2022 तक भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली और इस दौरान भारत को 68 टेस्ट में नेतृत्व किया, जिनमें से टीम ने 40 में जीत हासिल की। उनकी कप्तानी में भारत ने पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई, जहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। कोहली के बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली, जिन्होंने हाल ही में खुद भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है।
टेस्ट करियर का अंत एक मजबूत विरासत के साथ कोहली ने न केवल अपने बल्ले से बल्कि अपनी आक्रामक कप्तानी और जुनून से भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। #269 अब सिर्फ एक नंबर नहीं, बल्कि कोहली के गौरवपूर्ण करियर की पहचान बन गया है।
