Virat Out Fans Confused: IPL 2025 में बीते दिन मैच में विराट कोहली के आउट होने पर अरशद खान की वजह से अरशद वारसी पर फैंस ने निकाला गुस्सा। दरअसल, कुछ फैंस कन्फ्यूज हो गए और वो खिलाड़ी की जगह एक्टर अरशद वारसी को टैग कर करके ट्रोल करने लगे एक ने एक्टर को टैग करते हुए लिखा कि ए सर्किट तू कोहली का विकेट क्यों लिया
आपको बता दें कि,
- लगातार 2 बार जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा।
- गुजरात टाइटंस ने बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया।
कैसे हुई कंन्फ्यूजन..
virat kohli बीते दिन कोहली 7 रन बनाकर आउट हो गए थे, जिन्हें अरशद खान ने आउट किया लेकिन कई फैंस के ऊपर क्रिकेट का ऐसा खुमार चढ़ा की वो अरशद खान की जगह अरशद वारसी को ट्रोल करने लगे।
Virat Out Fans Reaction: कोहली आउट..फैंस भड़के..
आपने खिलाड़ी के जल्दी आउट होने पर तो उन्हें ट्रोल होते हुए तो देखा होगा लेकिन बीते दिन बेंगलुरु और गुजरात का मुकाबला हुआ जिसमें कोहली नहीं चले उन्होंने 6 गेंद में महज 7 रन बनाकर आउट हो गए परंतु जैसे ही विराट कोहली आउट हुए,
तो किंग कोहली के फैंस ने न तो कोहली को ट्रोल किया न अरशद खान को बल्कि कंफ्यूजन की वजह से अरशद वारसी को ट्रोल कर डाला, और उनकी पोस्ट पर जमकर गुस्सा निकाला उनका कहना है, कि …
उन्होंने विराट को आउट क्यों किया। एक ने एक्टर को टैग करते हुए लिखा कि – ए सर्किट तू कोहली का विकेट क्यों लिया

मैच के दौरान कोहली को लगी चोट..
आपको बता दें कि, जब गुजरात टाइटंस की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तभी साई सुदर्शन ने एक जोरदार शॉट मारा और बॉल सीधे किंग कोहली को लगी और वो चोटिल हो गए। वहीं गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 49 रन और जॉस बटलर ने 73 रन बनाकर नबाद रहें।
Virat Out Fans Reaction: किसकी लपरवाही से कोहली को लगी चोट..
साई ने जैसे ही शॉट मारा कोहली बॉल कैच करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी की उनके हाथों में चोट लग गई। फिर फिजियो ग्राउंड पर पहुंचे और उनकी आंगुलियों की ड्रेसिंग की…
और उन्हें आइसपैड लगाया गया। लेकिन को चोट में देख आरसीबी फैंस चिंतित हो गए। लेकिन तुरंत इलाज के बाद वो वापस फिल्डिंग करने आ गए।

हेड कोच फ्लावर ने PC में कोहली के चोट के बारें में बताया..
आरसीबी के हेड कोच फ्लावर ने बताया कि स्टार बल्लेबाज कोहली वो ठीक हैं, और अगले मुकाबले में मैच खेलेंगे।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच ने कोहली की फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया।

– “विराट सही नजर आ रहे हैं. वह ठीक हैं।”
