विराट कोहली उज्जैन: इंदौर में होने वाले भारत न्यूज़ीलैंड वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों का उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचना जारी है. शनिवार की सुबह भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और स्पिनर कुलदीप यादव महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां दोनों ने भस्म आरती के दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद लिया.
विराट कोहली उज्जैन: नंदी हॉल में लगाया ध्यान
सुबह करीब चार बजे मंदिर पहुंचे विराट और कुलदीप सीधे नंदी हॉल पहुंचे. वहां वे शांत भाव से बैठे रहे. भस्म आरती के दौरान दोनों “ॐ नमः शिवाय” का जाप करते नजर आए। विराट के माथे पर चंदन का त्रिपुंड था और चेहरे पर भक्ती का भाव
विराट कोहली उज्जैन: मंदिर प्रशासन ने किया सम्मान
आरती के बाद दोनों खिलाड़ियों ने जल अर्पित किया और गर्भगृह की देहरी से बाबा महाकाल के दर्शन किए मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने खिलाड़ियों को बिना किसी औपचारिकता के पूजा करते देखा. इसके बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से उन्हें प्रसाद और बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट की गई
Also Read-Virat kuldeep Visit Ujjain: विराट कोहली और कुलदीप यादव ने किए श्री महाकाल बाबा के दर्शन!
18 जनवरी को न्यूजीलैंड से मुकाबला
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम पहले ही इंदौर पहुंच चुकी है और अभ्यास सत्र में जुटी है. ऐसे में उज्जैन जाकर दर्शन करना खिलाड़ियों के लिए सिर्फ आस्था नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन का भी जरिया माना जाता है.
Also Read- CM DR MOHAN YADAV: CM मोहन यादव श्री महाकाल महोत्सव..
गौतम और केएल राहुल शुक्रवार को पहुंचे
विराट और कुलदीप से एक दिन पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल भी महाकाल मंदिर पहुंचे थे। दोनों ने भस्म आरती में हिस्सा लिया और नंदी हॉल से पूजा-अर्चना की.जनवरी के महीने में यह सिलसिला और तेज हुआ है। 1 जनवरी को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नौ खिलाड़ियों ने भी भस्म आरती में भाग लिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़े मुकाबलों से पहले खिलाड़ियों का यहां आना अब आम होता जा रहा है।
