Virat Statement on Test Retirement: विराट कोहली लंदन में आयोजित युवराज सिंह के चैरिटी फाउंडेशन “YouWeCan” की डिनर पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, क्रिस गेल, डैरेन सैमी, आशीष नेहरा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे। और इसी बीच पहली बार विराट कोहली ने अपने टेस्ट मैच से रिटायरमेंट लेने पर खुलकर बात की।

दरअसल, 12 मई 2025 को विराट कोहली सोशल मीडिया में पोस्ट के जरिए अपने टेस्ट क्रिकेट से संयास लेने की घोषणा कर दी थी तभी से लोग संयास लेने की वजह जानना चाहते थे। ऐसे में उनका बयान सामने आया है। उन्होंने कहा बढ़ती उम्र की वजह से संयास लोना पड़ा।
View this post on Instagram
पार्टी के दौरान आयोजित एक चैट सेशन की मेजबानी गौरव कपूर कर रहे थे। शुरुआत में रवि शास्त्री, युवराज और अन्य दिग्गज मंच पर आए, लेकिन जब विराट कोहली स्टेज पर पहुंचे तो माहौल ही बदल गया।
विराट का मजकिया जवाब…
कार्यक्रम के दौरान जब एंकर गौरव कपूर ने कहा कि लोग उन्हें मैदान पर मिस करते हैं, तो कोहली मुस्कराए और बोले: –
“मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को रंगा है। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी कलर करनी पड़े तो समझ जाता है कि अब रिटायरमेंट का समय आ गया है।”

यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा दिए, लेकिन इस जवाब के पीछे कोहली के करियर का एक गंभीर फैसला छिपा था।
रवि शास्त्री के साथ रिश्ते को कोहली ने बताया ‘खास’
कोहली ने इस मौके पर अपने पूर्व कोच रवि शास्त्री की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा: –
“अगर मैं रवि भाई के साथ काम नहीं करता, तो टेस्ट क्रिकेट में जो कुछ हासिल किया, वो शायद मुमकिन नहीं होता। हमारे बीच जो स्पष्टता थी, वो बहुत दुर्लभ है। उन्होंने मेरी आलोचनाओं के वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझे डिफेंड किया, बुलेट्स खाईं। मेरे दिल में उनके लिए गहरा सम्मान है।”

युवराज और अपनी बॉन्डिंग पर विराट का बयान…
सूत्रो के अनुसार विराट ने अपने और युवराज सिंह के बॉन्डिंग को लेकर कहा कि- ”मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता था। मैं उनसे पहली बार बेंगलुरु में नॉर्थ जोन टूर्नामेंट के दौरान मिला था। जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया तो युवराज पाजी, भज्जु पा और जहीर खान ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे विकसित होने में वाकई मदद की, ड्रेसिंग रूम में मुझे सहज महसूस कराया। मैदान के बाहर बहुत सारे मजेदार पल बिताए और मुझे शीर्ष पर पहुंचने की जीवनशैली से अवगत कराया। ये ऐसे बंधन हैं जिन्हें मैं अपने जीवन भर संजो कर रखूंगा।”

उन्होंने आगे कहा कि…
” 2011 विश्व कप में उन्हें देखना बहुत खास था और उसके बाद जो कुछ भी हमें पता चला, वह एक सदमा था। उनके इतने करीब होने के बावजूद हमें कुछ पता नहीं था। फिर कैंसर से उनकी लड़ाई और फिर से चैंपियन बनना, शीर्ष पर आना और टीम में वापसी करना, जब मैं टीम का नेतृत्व कर रहा था।”
विंबलडन में दिखे विराट-अनुष्का…
विराट कोहली इन दिनों लंदन में हैं। वे हाल ही में विंबलडन 2025 में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नोवाक जोकोविच का मैच देखने पहुंचे।
विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट…
टेस्ट मैच: 123
पारियां: 210
रन: 9,230
औसत: 46.85
शतक: 30
अर्धशतक: 31
कप्तानी: 68 टेस्ट, 40 जीत
विनिंग परसेंट: 58.82%
कोहली का टेस्ट करियर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक सुनहरे दौर की तरह याद किया जाएगा। उन्होंने आक्रामक क्रिकेट, फिटनेस और टीम बिल्डिंग में नई मिसालें कायम कीं।
धोनी और रोहित से बेहतर कप्तानी रिकॉर्ड…
कोहली ने भले ही कोई ICC टूर्नामेंट नहीं जीता, लेकिन टेस्ट कप्तानी के मामले में वह महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा से कहीं आगे हैं।
1. कोहली ने घरेलू मैदान पर सभी 11 टेस्ट सीरीज जीतीं।
2. उन्होंने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार घरेलू कप्तानी की और भारत ने सीरीज 3-0 से जीती।
3. इसके बाद उनकी कप्तानी में भारत ने घर में कभी टेस्ट सीरीज नहीं हारी।
4. इसके विपरीत, धोनी और रोहित की कप्तानी में भारत को घरेलू पिचों पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, जिसमें रोहित की अगुआई में न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप भी शामिल है।

टी-20 और वनडे..
कोहली ने 29 जून 2024 को भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। हालांकि, वह अभी वनडे क्रिकेट और IPL खेलना जारी रखेंगे।
IPL 2025: RCB को पहली बार दिलाया खिताब…
विराट कोहली, जो 2008 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा हैं, ने इस साल
IPL 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। कोहली के लिए यह
IPL का पहला खिताब था और फैंस के लिए एक यादगार पल।
