
Virat Kohli on RCB Captain(2)
Virat Kohli on RCB Captain: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आरसीबी के नये कप्तान रजत पाटीदार की तारीफ करते हुए कहा की रजत लंबे समय तक टीम की कमान संभालेगे। पाटीदार ने आईपीएल 2024 के बाद फाफ डु प्लेसी के रिलीज होने के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है, और डु प्लसी अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। रजत कई सीजन से आरसीबी की टीम से खेल रहें हैं, उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें इस बार टीम का कप्तान बनाया गया है।
Virat Kohli on RCB Captain: विराट ने 2021 में छोड़ी थी कप्तानी..
विराट कोहली 2008 से आईपीएल में आरसीबी से जुड़े हुए हैं और एक दशक से अधिक समय तक टीम के कप्तान रह चुके हैं। आईपीएल 2021 के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। आपको बता दें, आरसीबी टीम वो टीम हैं जिसने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नही जीती।
विराट कोहली का नए कप्तान को लेकर बयान..
17 मार्च को बेंगलुरु में आयोजित आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट के दौरान कोहली ने कहा, “यह खिलाड़ी लंबे समय तक आपकी कप्तानी करेगा। वह शानदार काम कर रहा है और जो कुछ भी सफल होने के लिए चाहिए, वह सब उसके पास है।” रजत ने कुछ महीनों पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी की थी और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। आईपीएल में आरसीबी ने आखिरी बार 2016 में फाइनल तक पहुंचा था।
आईपीएल 2025 केऑफिशियल अकाउंट से विराट का बयान पोस्ट किया गया है, जिसमें वो कह रहें हैं कि- , “अगला खिलाड़ी जो आने वाला है, वह लंबे समय तक आपका नेतृत्व करेगा। उसे जितना हो सके उतना प्यार दें।”
Virat Kohli on Rajat Patidar, “The Guy gonna come next will lead you for long time. Give him all the Love you can.”#RCBUnbox #RCB #IPL2025 pic.twitter.com/DrMcLiPSug
— IPL 2025 (@ipl2025official) March 17, 2025
Virat Kohli on RCB Captain: कोहली ने आगामी सीजन पर जाहिर की खुशी..
कोहली ने आईपीएल 2025 को लेकर खुशी जाहिर करते हुए उत्साहित नजर आएं, उन्होंने कहा, ‘वापस आकर अच्छा लग रहा है। हर सीजन की तरह ही उत्साह और खुशी है। मैं 18 साल से आरसीबी के लिए खेल रहा हूं और इस टीम से बेहद प्यार करता हूं। इस बार हमारे पास शानदार स्क्वॉड है और टीम में कई प्रतिभाएं हैं। व्यक्तिगत रूप से, मैं इस सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”
रजत ने आरसीबी की कप्तानी पर कहा..
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कप्तानी को लेकर कहा- “इस टीम की कप्तानी करना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, ‘विराट भाई, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे लेजेंड्स आरसीबी के लिए खेले हैं. मैं उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ हूं. शुरू से ही मुझे यह फ्रेंचाइज काफी पसंद है। मुझे बहुत खुशी है कि सबसे बड़ी टीमों में से एक का नेतृत्व करने का मौका मिला है।”