Virat Mocks Shreyas after Punjab loss: IPL 2025 में बीते दिन बेंगलुरू टीम और पंजाब टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। और विराट कोहली ने 73 रन की नबाद पारी खेली। और जीतने के बाद विराट कोहली ने पंजाब टीम के कप्तान श्रैयस को एक इशारा करते हुए वो कह रहे थे की। यश मैंने कर दिखाया। जिससे श्रेयस थोड़ा गुस्से में दिखे लेकिन फिर दोनों ने बात चीत की और विराट हसते हुए वहां से निकल गए।
Read More: Dublicate Virat Kohli Video: सोशल मीडिया पर हमशक्ल का वीडियो वायरल, फैन्स हैरान…
श्रेयस अय्यर को आया गुस्सा…
बीते दिन बेंगलुरु टीम के जिते शर्मा ने छक्का लगाकर 20 अप्रैल को हुए मैच में जीत दिलाई। उसके बाद विराट पिछले मैच का बदला लेते हुए और इस मैच में शानदार जीत दर्ज करते हुए खुशी जाहिर की। और श्रेयस अय्यर की तरफ देखकर उन्हें चिढ़ाते हुए ये जताते हुए की आखिर हम जीत गए ऐसा इशारा किया। मैच के जीत के बाद मैदान में जब कोहली ने अय्यर की तरह हाथ बढ़ाया तो उन्होंने गुस्से में कोहली का हाथ झटक दिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो आप ट्वीटर में जाकर ‘Gems of Cricket’ नाम के अकाउंट को सर्च करके उनके पेज में देख सकते हैं।
Iyer cooked Kohli after the match.💀 pic.twitter.com/5laYAm14Gk
— Gems of Cricket (@GemsOfCrickets) April 20, 2025
Virat Mocks Shreyas after Punjab loss: IPL 2025 में बेंगलुरु की शानदार जीत…
बेंगलुरु और पंजाब के बीच मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए वहीं बेंगलुरु टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। कोहली ने 54 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 73 रन की नाबाद पारी खेली। और कोहली ने इस मैच में आईपीएल में 67वीं फिफ्टी पूरी कर इतिहास रच दिया।
श्रेयस की बहन को
पंजाब की हार के बाद श्रेयस की बहन को ट्रोल किया जा रहा है, टीम की हार की वजह उनकी फैमिली को बताया जा रहा है। उनकी बहन ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जारिए बताया कि उनके परिवार को बुरा भला कहा जा रहा है। दरअसल, श्रेयस की बहन श्रेष्ठा उन्हें सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंची थी, जिसके बाद लोग उन्हे निशाना बना रहें हैं। श्रेष्ठा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर स्टोरी के जारिए ये बात बताई।

श्रेयस ट्रोलर्स पर भड़के और अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि-
‘यह देखना बहुत निराश करता है कि लोग सपोर्ट के लिए आने वाले परिवार पर दोष मढ़ देते हैं। भले ही हम शारीरिक रूप से मौजूद रहे या दूर हों, टीम के लिए हमारा समर्थन लगातार जारी रहेगा। जो लोग मुझ पर अंगुली उठा रहे, उनकी ओछी मानसिकता न केवल हंसने लायक है बल्कि यह शर्मिंदा करने वाली है. मैं अनगिनत मैचों के दौरान मौजूद रही हूं, इनमें भारत और बाकी मैच शामिल हैं और ज्यादातर में जीत मिली. लेकिन जब आप स्क्रीन के पीछे से ट्रोल करने में बिजी रहते हो तब तथ्य मतलब नहीं रखते हैं।’
‘ मैं अपने भाई और उनकी टीम की हमेशा पॉजीटिव सपोर्टर हूं और रहूंगी। आपकी बेबुनियादी आलोचना मुझे हिला नहीं पाएगी. यह तो आपकी नादानी सामने आ रही है। जीत हो या हार, मैं उनका सपोर्ट करूंगी क्योंकि सच्चा समर्थन यही होता है। आज उनका दिन नहीं था. लेकिन हार खेल का हिस्सा है, आपको पता होता अगर आप ऑनलाइन नफरती बातें लिखने के बजाए कुछ और कर पाते. इसलिए अगली बार किसी को निशाना बनाने से पहले दो बार सोचना।’
