Virat Kohli Kuldeep Yadav Couple Dance: फिर छाए RO-KO
इस मैच में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी कमाल कर दिया। कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए। ये मैच रोहित और विराट का इस साल का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला था। पूरी वनडे सीरीज में दोनों कमाल की फॉर्म में रहे। 3 मैचों में से 2 मैचों में विराट ने शतक (135 और 102) लगाया। और रोहित ने पहले मैच में 57, दूसरे में 14 और फाइनल में 75 रन बनाए।
Read MOre: 3 कप्तान, और 20 वनडे बाद भारत ने जीता टॉस, राहुल का टोटका आया काम
Virat Kohli Kuldeep Yadav Couple Dance: राहुल का टोटका
इस मैच के कई मोमेंट वायरल हुए। कप्तान KL राहुल नेभी इस मैच में एक अनोखा टोटका अपनाया। उन्होंने टॉस के लिए बाएं हाथ से सिक्का उछाला और इसी के साथ भारत ने 20 वनडे बाद आखिरकार टॉस जीत ही लिया। जिसका उन्होंने छोटा सा सेलेब्रेशन भी किया।
विराट-कुलदीप का कपल डांस
43वें ओवर में कुलदीप यादव ने कॉर्बिन बॉश को आउट किया। विकेट मिलते ही उनके पास खड़े विराट कोहली ने भी सेलिब्रेशन किया, और दोनों ने मजेदार अंदाज में कपल डांस किया। एक-दूसरे का हाथ पकड़कर डांस करते देख टीममेट्स भी हंस पड़े।

फिर कब नजर आएंगे RO-KO
वहीं अब फैंस के मन में सवाल है कि अब वापस कब वो दोनों खिलाड़ियों को एकसाथ देख पाएंगे।
भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेलेगी। पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में होगा, और बाकी राजकोट और इंदौर में होंगे। इस महीने के आखिर में विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होने वाली है। लेकिन अभी दिल्ली और मुंबई की टीमों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन खबर सामने आ रही हैं कि रोहित और विराट दोनों खेलेंगे। विराट का खेलना तो पक्का है, रोहित भी मुंबई के लिए खेलते दिखेंगे।

2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे विराट-रोहित
BCCI ने जनवरी से नया नियम बना दिया है कि, और जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेगा, उसे टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी। इसी साल रो-को ने रणजी ट्रॉफी में भी दिल्ली और मुंबई के लिए खेला था। दोनों ही खिलाड़ी 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, इसलिए दोनों डोमेस्टिक में हिस्सा ले रहे हैं।
