Virat Anushka Video Viral: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार प्लेयर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने दो बच्चों वामिका और अकाय के साथ लंदन में रह रहें हैं। सूत्रो के अनुसार, IPL 2025 खत्म होने के बाद से ही वो भारत वापस नहीं आएहैं। पिछले महीने वे अपने दोस्त और पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंग के एक कार्यक्रम में नजर आएं थे।

Read More: Cincinnati Open 2025 final: सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में सिनर ने 24वें जन्मदिन पर बनाई जगह!
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नया वीडियो…
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किंग कोहली को लंदन की सड़कों पर लोकल लोगों से हंसी – मजाक और बातचीत करते नजर आ रहें है। वीडियो में उनके साथ उनकी ब्यूटीफुल वाईफ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी साथ नजर आ रही हैं।
VIRAT KOHLI & ANUSHKA SHARMA AT THE LONDON STREETS. ❤️
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 17, 2025
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दिख सकते हैं विराट कोहली…
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
इससे पहले, 4 जून 2025 को कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जिताकर इतिहास रच दिया था। करीब 18 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम ने यह खिताब जीता। इसके कुछ ही दिन बाद, 12 मई 2025 को कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया था।

टेस्ट करियर में विराट कोहली का जवाब नहीं…
14 साल का शानदार सफर…
विराट कोहली ने अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर में 123 मैच खेले और 9230 रन बनाए। उनके नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं। वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

सबसे सफल कप्तान…
कोहली ने 2014 से 2021 तक भारत की कप्तानी की और इस दौरान 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दिलाई। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज कीं।

छोटे फॉर्मेट से विदाई…
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कोहली 27,500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। पिछले साल उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था। 29 जून, 2024 को टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था। इसी मैच के बाद कोहली ने इस फॉर्मेट से विदाई का ऐलान किया।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बनेगा नया रिकॉर्ड?
अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। उन्हें श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा (14,234 रन) को पीछे छोड़कर वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए केवल 54 रन की जरूरत है। फिलहाल कोहली के नाम 302 वनडे मैचों में 14,181 रन दर्ज हैं।
