शाकिब अल हसन ने कानपुर टेस्ट के शुरू होने से पहले अपने संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि अगर वो सुरक्षा वजहों से अपनी घरेलू जमीन पर मैच नहीं खेल पाते हैं तो कानपुर उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है. अब शाकिब आगे क्या कदम उठाएंगे? बांग्लादेश में जाकर टेस्ट खेलेंगे या नहीं? उसका तो पता नहीं लेकिन इतना तय है कि शाकिब अब भारत में टेस्ट खेलते नहीं दिखेंगे. भारतीय जमीन पर उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेल लिया है.
भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. इस टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद विराट कोहली ने शाकिब अल हसन को अपना बल्ला गिफ्ट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. विराट ने अपना साइन किया हुआ बल्ला शाकिब को गिफ्ट किया.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शाकिब का प्रदर्शन
शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की 4 पारियों में 66 रन बनाए, जिसमें 32 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट लिए. साफ है कि ये सीरीज शाकिब के लिए परफॉर्मेन्स के हिसाब से उतनी अच्छी नहीं रही.
