Virat Anushka Video Viral: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने दो दिन पहले अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। उनके इस फैसले से कुछ ही दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
Read More: ‘Kantara 2’ Actor Passes Away: एक्टर राकेश पुजारा की 33 की उम्र में निधन…
वृंदावन पहुंचे कोहली और अनुष्का, लिया संत का आशीर्वाद..
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के अगले दिन विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया। वहां उन्हें संत ने जीवन के आध्यात्मिक पक्ष के बारे में बताया।
प्रेमानंद महाराज ने कहा-
” वैभव मिलना प्रभु की कृपा नहीं है, यह पुण्य है. अंदर की चिंतन बदलना भगवान की कृपा मानी जाती है”
उन्होंने आगे कहा-
‘भगवान अंदर से परम शांति का रास्ता देते है। भगवान की कृपा से जिंदगी में प्रतिकूलता आती है। आज तक जितने लोगों की जिंदगी बदली है, वह प्रतिकूलता देखने के बाद बदली है।’

उन्होंने विरुष्का को प्रतिकूल परिस्थितियों को भी ईश्वर की कृपा मानने की सलाह दी।
उन्होंने कहा-
‘कभी प्रतिकूलता आए तो खुश होना चाहिए कि अब भगवान की कृपा हो रही है। मुझे अच्छे रास्ते पर चलने की प्रेरणा मिल रही है। इसीलिए आनंद से भगवान का नाम जपना चाहिए और चिंता मत करो।’
Virat Kohli & Anushka Sharma से पूज्य महाराज जी की क्या वार्तालाप हुई ? Bhajan Marg pic.twitter.com/7IWWjIfJHB
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) May 13, 2025
अनुष्का ने पूछा सवाल, संत ने दिया जवाब…
इस दौरान अनुष्का शर्मा ने पूछा, “क्या नाम जप से होगा?”
जिस पर महाराज ने उत्तर दिया, “राधा नाम जपने से सब कुछ संभव है।”
लगभग 3 घंटे से ज्यादा समय तक आश्रम में रहे विराट..
विराट और अनुष्का सुबह लगभग छह बजे आश्रम पहुंचे और करीब साढ़े नौ बजे वहां से रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने शांत वातावरण में समय बिताया और संत प्रेमानंद से जीवन और साधना से जुड़े विषयों पर चर्चा की। विराट कोहली फिलहाल वृंदावन के होटल रेडिसन में ठहरे थे।
मुंबई एयरपोर्ट पर फैन का सामना – ‘आपने गलत किया’
वृंदावन से लौटने के बाद जब कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो एक फैन ने उनसे टकराते ही बड़ा सवाल दाग दिया। फैन ने कहा कि-
“आपने गलत किया। रिटायरमेंट क्यों लिया? हम अब क्रिकेट नहीं देखेंगे। आपके लिए ही टेस्ट मैच देखते थे।”
View this post on Instagram
इस बात पर अनुष्का शर्मा भी हैरान रह गईं। हालांकि, कोहली ने शांति से जवाब दिया और कहा कि उन्हें जल्दी निकलना है।
कोहली से फैंस ने कहा इस बार RCB जरुर जीतेगी। इस पर कोहली ने सभी को धन्यवाद दिया।
IPL में दिखेगा कोहली का जलवा…
कोहली अब 17 मई को आईपीएल 2025 में मैदान पर एक बार फिर नजर आएंगे। सीजफायर के कारण एक हफ्ते के लिए स्थगित हुआ IPL फिर से शुरू हो रहा है। इस दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।
कोहली ने इस सीजन में अब तक 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब है। 11 मैचों में 8 जीत के साथ आरसीबी 16 अंकों पर गुजरात टाइटंस के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है, जहां नेट रन रेट का मामूली अंतर है।
विराट ने अपने इंस्टा पर टेस्ट मैच से रिटायरमेंट का किया ऐलान..
किंग कोहली ने बीते दिन 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि- ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।

सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही पर्सनल अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।’
उन्होंने आगे लिखा कि-
‘जैसे ही मैं इस फार्मेट से दूर होता हूं, यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है।
मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं – खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा।
मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।
#269, साइनिंग ऑफ।
🇮🇳❤️’
