Virushka Moment Viral: IPL 2025 के 70वें मुकाबले में RCB टीम ने LSG के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, जैसे ही टीम को जीत मिली तो विराट कोहली की खुशी देखकर ऐसा लगा, जैसै कि किसी छोटे बच्चे को लालीपॉप मिल गई हो। वो खुशी से उच्छल पड़े। इस मैच में विराट की लकी चार्म उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में किंग कोहली और उनकी टीम को चियर करने पहुंची थी। हमेशा की तरह विराट अनुष्का के साथ अपना सेलिब्रेशन करना नहीं भूलते। उनका एक रोमैटिक मूमेंट कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: BCCI Punishment Rishabh Pant: शतक के बाद LSG कप्तान से बड़ी चूक, BCCI ने सुनाई सजा!
विराट और अनुष्का का वीडियो वायरल…
टीम के जीत का जश्न मनाते हुए विराट ने पहले सभी साथियों को गले लगाया फिर हमेंशा की तरह विराट का फिल्ड में भी अनुष्का को न भूलना। मैदान से ही स्टेडियम में मौजूद अनुष्का को देखकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए किंग कोहली ने उन्हें फ्लाईंग किस दिया। अनुष्का ने भी रिप्लाई में फ्लाईंग किस दिया। यह वीडियों अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, यह कपल फेमस कपल्स में से एक है, जिन्हें लोग खूब पसंद करते है।
View this post on Instagram
यूजर्स ने दिए रिएक्शन…
फैंस को विराट और अनुष्का की जोड़ी काफी पसंद है, और उन्हें साथ देखकर लोग काफी तारीफ करते है, वीडियो देखकर लोगों ने इस तरह से किएं कमेंट एक यूजर ने लिखा कि – ‘He never missed to celebrate victory with his lady ❤️🥹’, एक यूजर ने लिखा कि- ‘Still they both are in their prime eraa* STILL HE IS TOO OBSESSED WITH HER ! 😋😂’ , एक यूजर ने लिखा कि- ‘Praising each other is their love language 💌’, एक यूजर ने लिखा कि- ‘The way she was looking at him 🤧😭💗’, एक यूजर ने लिखा कि- ‘Lucky charm of our King ❤️’, एक यूजर ने लिखा कि- ‘My all time favorite couple 😍’।

फैंस को काफी पसंद है ये जोड़ी…
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा न केवल अपने-अपने क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, बल्कि एक-दूसरे के प्रति उनके सम्मान और समर्थन ने भी उन्हें फैंस के दिलों में एक खास जगह दिलाई है।
मंदिर में साथ जाना, सादगी से जीवन जीना, और एक-दूसरे की सफलता में खुश होना – ये सब बातें उन्हें एक आदर्श जोड़ी बनाती हैं। आज के समय में जब ग्लैमर और लाइमलाइट में रिश्ते अक्सर टिक नहीं पाते, ऐसे में विराट और अनुष्का की बॉन्डिंग और एक-दूसरे के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है।
विराट ने बनाएं शानदार रिकॉर्ड..
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB के जीत के साथ ही विराट कोहली ने कई उपलब्धियां अपने नाम कीं। वो IPL इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले और 9000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
600+ रन 5 बार बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी बने कोहली…
विराट कोहली IPL के एक सीजन में 600 या उससे अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने यह कारनामा पांच बार किया है: 2013, 2016, 2023, 2024 और 2025 में। उनके बाद केएल राहुल हैं, जिन्होंने चार बार यह आंकड़ा पार किया है। क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर ने तीन-तीन बार यह मुकाम हासिल किया।
सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी: कोहली नंबर 1
IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज अब विराट कोहली बन गए हैं। उन्होंने 266 मैचों में 63 अर्धशतक लगाए हैं। डेविड वॉर्नर (62), शिखर धवन (51) और रोहित शर्मा (46) इस सूची में उनके बाद आते हैं।
टी20 में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने कोहली..
विराट कोहली अब टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने RCB के लिए 9023 रन पूरे कर लिए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा (6060 रन, MI), जेम्स विंस (5934 रन, हैम्पशायर), सुरेश रैना (5528 रन, CSK) और एमएस धोनी (5314 रन, CSK) उनके बाद आते हैं।
