Viral Tiger News: आपने बाघों से लड़ाई के शूरवीरों के कई किस्से और कहानियां सुनी होगी.लेकिन हम आपको जो बताने जा रहा है वो न तो कोई पुरानी कहानी है और न ही किसी शूरवीर से जुड़ा किस्सा.बल्कि हकीकत है.जहां एक महिला का सामना जंगल के राजा बाघ से हो गया.लेकिन बाघ के सामने आने के बाद महिला घबराई नहीं बल्कि पूरी ताकत से उसका सामना किया.
Read More- The Nissan x trail : निसान एक्स-ट्रेल तीन रंगों में मचाएगी धूम, कार की बुकिंग शुरू
बाघ से भिड़ गई मर्दानी
ये घटना है शहडोल जिले खानौधी वन परिक्षेत्र के मलमाथर गांव से लगे जंगल की है. यहां मलमाथर गांव की रहने वाली 60 साल की महिला नान बाई सिंह गोंड मवेशी चराने गई थी. जंगल में मवेशी चराते हुए वह अपने साथियों से दूर हो गई. इस दौरान जंगल में एक बाघ ने महिला पर हमला कर दिया. महिला कुछ देर तक अपनी जान बचाने के लिए बाघ से जमकर लड़ती रही. इस दौरान बाघ ने उसकी गर्दन पर काटने का प्रयास भी किया.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
गर्दन में घुस गए नुकीले दांत
Viral Tiger News: महिला ने पूरी ताकत से बाघ को रोकने की कोशिश की.जिस वजह से बाघ के दांत महिला की गर्दन पर न लगकर कंधे में जा घुसे. बाघ का सामना करते हुए ग्रामीण महिला जोर-जोर से चिल्लाकर मदद की गुहार भी लगाती रही. महिला की आवाज सुनकर जंगल में मौजूद लोग भाग कर आए, और जोर-जोर से हल्ला करने लगे. जैसे ही बाघ ने लोगों को अपनी ओर आते देखा, महिला को छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
Viral Tiger News: बाघ से फैली दहशत
वही घटना की जानकारी लगने पर वनकर्मी और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर इलाज के लिए ले जाया गया, जहां महिला का इलाज जारी है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. जिस जगह पर बाघ ने हमला किया सुरक्षा के लिहाज से वन अमला उस क्षेत्र की गश्ती कर रहा है और क्षेत्र के ग्रामीणों को भी जंगल में उनके मवेशी न ले जाने की समझाइए दी जा रही है.”