Viral Rajasthan Tree House: अगर आप भारत के गांव घूमने गए होंगे तो आपने वहां पर एक से बढ़कर एक घर बने देखे होंगे। उनका डिजाइन देख अच्छे से अच्छा आर्किटेक्ट चौंक जाए। हाल ही में ऐसा ही एक घर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक शख्स राजस्थान के गांव में घूम रहा था, तभी अचानक उसे एक पेड़ पर घर बना दिखा, जो किसी इंसानी घोंसले जैसा लग रहा था। जब शख्स सीढ़ी से ऊपर चढ़ा और दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो उसे एक महिला अंदर ऐसी हालात में बैठी दिखी जिसने उसे चौंका दिया। वो इसलिए क्योंकि महिला राजस्थानी कपड़ो में तैयार बैठी थी, घूंघट लिया था, लेकिन घर के अंदर कुछ भी नहीं था। पर उससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो एक और थी!
Viral Rajasthan Tree House: 2 मंजिला है घर
इंस्टाग्राम अकाउंट @jagruk_kisan पर अक्सर गांवों से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक घर दिखाया है जो इंसानों का घोंसला लग रहा है। वो इसलिए क्योंकि ये घर भी पक्षीयों के घोसलों की तरह पेड़ के ऊपर बना है। एक और हैरानी की बात ये है कि घर दो मंजिला है।
पेड़ पर बनाया घर
घर के अंदर कमरा बिल्कुल खाली है। घर की मालकिन ने बताया कि घर करीब 10 साल पुराना है। ये घर इस वजह से बनाया ताकि जब गर्मी का समय होता है तब इस घर में बहुत अच्छी हवा आती है। महिला ने बताया कि घर को बनाने में 2 साल लगे और इसके ऊपर दूसरी मंजिल बनाने की भी तैयारी की जा रही है।
View this post on Instagram
