Viral News: महिलाओं ने बेटी की मौत पर दामाद को पुलिस जीप में पीटा, जानिए पूरा मामला

Spread the love

Viral News: रीवा में एक बेटी की मौत से विवाद इतना बढ़ गया कि उसके मायके की महिलाओं ने पुलिस जीप में उसके दामाद की चप्पलों से पिटाई कर दी। उनका आरोप है कि उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर बेटी की हत्या की है। जिला अस्पताल में रविवार सुबह से ही मायके और ससुराल वालों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोपहर तक भीड़ बढ़ गई और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने महिला के पति को जीप में बैठाया और थाने ले जाने लगी, लेकिन भीड़ ने गाड़ी को घेर लिया। महिलाओं ने दामाद पर पानी की बोतलों और चप्पलों से हमला करना शुरू कर दिया। पुलिस किसी तरह महिला और उसके पति को बचाकर थाने ले गई। दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

Read More- Indore celebration: शादी में फैला था सन्नाटा, मोबाइल में टिकी थी सभी की निगाहे

Viral News: प्रताड़ित करने का आरोप

Viral News: दीक्षा पाठक की शादी शहर के विंध्य विहार कॉलोनी के ऋषि मिश्रा से 29 मई 2023 को हुई थी। परिजनों के मुताबिक शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 3 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि दीक्षा गंभीर रूप से बीमार है। जब वे अस्पताल पहुंचे तो बेटी मृत मिली। मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उनका दावा है कि उन्हें जमीन बेचकर 5 लाख रुपए देने के लिए मजबूर किया गया।

Read More- Weather Report 2024: मध्यप्रदेश में एक्टिव हुआ स्टॉन्ग सिस्टम

Viral News महिला के पति से पूछताछ

सिविल लाइंस थाना प्रभारी कमलेश साहू के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। महिला के पति से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST