Viral News: मध्यप्रदेश के सिहोर ग्राम बोरदी कलां में दो भाईयों के वाटर टैंक में शव मिलने से सनसनी फैल गई. घर के अंडर ग्राउंड वॉटर टैंक में लाश मिलने से दहशत का माहौल है. हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर ये सब हुआ कैसे? क्या ये हादसा है या कुछ और?
Read More-Mercedes Benz EQA : मर्सिडीज-बेंज ईक्यूए 250 लॉन्च, कीमत का दावा 66 लाख
मरने वाले दोनों सगे भाई
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही घटना से जुड़े अन्य पहलू सामने आ सकेंगे. शुरुआती जांच जानकारी के अनुसार इछावर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरदी कलां निवासी विष्णु जैसवाल के जवान बेटे राहुल जैसवाल और गोलू जैसवाल गांव में ही रह कर सीमेंट की दुकान चलाते थे. वहीं उनके अन्य दो भाई पंकज और नरेंद्र ने मंगलवार सुबह दुकान न खुलने पर घर पर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. दोनों भाइयों की लाश पानी के टैंक में मिली. भाईयों के लाश देख पंकज और नरेंद्र के हौश उड़ गए.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
Viral News: हर एंगले से जांच जारी
मृतक राहुल की उम्र 28 वर्ष व उसके भाई गोलू की उम्र 25 वर्ष थी. दोनों की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जहां दोनों भाईयों के शव मिले हैं, उस वॉटर टैंक के पास एक पेट्रोल की कैन भी मिली है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और हर एंगल से मामले की जांच कर रही है