Contents
पुलिसकर्मियों ने छिपकर बचाई जान
Viral News: मध्यप्रदेश के गुना में पुलिस चौकी पर हमले का मामला सामने आया है जहां आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों की भीड़ पुलिस चौकी पहुंची और चौकी में लाठी डंडों से तोड़फोड़ करते हुए बंदियों को छुड़ाकर ले गई.इस दौरान उपद्रवियों ने चौके के बाहर खड़े वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
गांव में दो पक्ष भिड़े
मामला गुना के मधुसूदनगढ़ इलाके का है। यहां हरिपुरा गांव में दो पक्ष के लोग भिड़ गए थे। विवाद गुमटी रखने को लेकर हुआ। पुलिस दो युवकों को पकड़कर उकावद चौकी ले आई। इसके बाद आरोपी पक्ष के लोग इकट्ठा होकर चौकी पहुंच गए। घटना के समय चौकी में सिर्फ दो पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई।
Read More- Jagannath Rath Yatra: जगन्नाथ मंदिर में पहली बार इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है
Viral News: बदमाशों ने किया हमला
बताया जा रहा है कि चौकी में बंद बबलू गुर्जर और हिम्मत सिंह लोधी ने चौकी में भील समाज के बदमाशों को बुला लिया था। सभी पुलिस की ओर भी लाठी लेकर दौड़े। वे छिप गए। जसमन गुर्जर का कहना है कि हम रिपोर्ट लिखाने चौकी गए थे। इतने में 40 – 50 लोग आ गए। हमारे साथ मारपीट की। चौकी के गेट तोड़ दिए।