नेवले ने सांप को दी मात,फाइटिंग का वीडियो वायरल
Viral News: छतरपुर में सांप और नेवले की लड़ाई का मामला सामने आया है जहां बीच सड़क पर सांप और नेवले के लड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
सांप और नेवले की जंग
कहावत है कि सांप और नेवले एक दूसरे के जॉनी दुश्मन माने जाते हैं। पर यह वाकया छतरपुर में सच होता भी दिखा है। यह वीडियो जिले के हरपालपुर की ग्राम पंचायत सरसेड़ का है। जहां सरसेड़-मडोरी मार्ग रद्दी चौकी और पास में रेलवे क्रॉसिंग व भू-धनेश्वर महादेव मंदिर के पास साँप-नेवले बीच सड़क पर एक दूसरे पर बारी-बारी से हमला करते दिख रहे हैं और इस लड़ाई में अंत मे नेवले ने साँप को मरणासन्न स्थिति में कर दिया और बाद में नेवला साँप को मुँह में दबाकर खेत की ओर ले गया। जिससे सिद्ध हो गया कि इस लड़ाई में नेवले ने सांप को परास्त कर दिया है।
Read More- Draupadi Murmu Ujjain: 19 सितंबर को उज्जैन दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
Viral News: रेल कर्मी ने बना लिया वीडियो
सांप और नेवले की यह लड़ाई वहां से गुजर रहे लोगों ने देखी और वहां ड्यूटी पर मौजूद रेलकर्मी ने अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर ली जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
