Viral MP News: मुरैना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक हादसा हो गया.यहां तालाब में नहां रही 13 भैंसों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. भैंस तलैया के नहा रही थी तभी आकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी आगोश में ले लिया. बताया जा रहा है कि इस घटना में पशुपालकों को करीब लाखों का नुकसान हुआ है.
Contents
बिजली की चपेट में आने से 13 भौसों की मौत
घटना मुरैना के टेंटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गजाधर का पुरा गांव में मंगलवार की दोपहर बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 13 भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई. जिससे भैंस मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. करीब आधा दर्जन से अधिक पशु मालिकों की भैंस इसमें शामिल हैं. घटना के बाद अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
Read More- Jagannath Puri Rath Yatra : पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा में बलभद्र की प्रतिमा गिरी 9 घायल
Viral MP News: पशुपालकों की रोजी रोटी पर संकट
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर सभी भैंस तलैया में विचरण कर रही थीं. जब पशुपालक भैंसों को देखने पहुंचे तो सभी मृत पड़े थे, जिसे देख पशुपालक बिलख उठे. अचानक शुरू हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से 13 भैंस इसकी चपेट में आ गई हैं. इस घटना में प्रीतम रावत की 4 भैंस, भैरव सिंह गुर्जर की 2 भैंस, घनश्याम सिंह गुर्जर की 1 भैंस, भैरव सिंह गुर्जर की 1 भैंस, नाथू सिंह गुर्जर की 2 भैंस, भैरव सिंह गुर्जर की 1 भैंस, महेंद्र गुर्जर की 1 भैंस शामिल हैं.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
पशुपालकों ने की मुआवजे की मांग
पशुपालकों ने बताया कि सभी भैंसें दुधारू थीं और भैंसों के दूध बेचकर उनका परिवार जीवन यापन करता था. बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली से 13 भैंसों की मौत होने से पशुपालकों को करीब 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. पीड़ित लोगों ने इस मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया है. वहीं, पशुपालकों ने जिला प्रशासन से इस छति के लिए राहत की मांग की है.