Reporter:- वसीम खान
भैरुंदा । सीहोर जिले के गोपालपुर पुलिस ने सिंचाई मोटर चुराने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से पुलिस ने सीआरआई कंपनी की 7.5 एचपी की ओपन वेल मोटर व घटना में प्रयुक्त एक पेशन मोटर सायकिल को जब्त की है।फरियादी गंभीर पिता बलराम जाट उम्र 37 साल निवासी सीगांव ने थाना गोपालपुर में रिपोर्ट कराई थी, बताया था कि उसके इटारसी रोड़ स्थित खेत के कुएँ से सीआरआई कंपनी की ओपन वेल मोटर 7.5 एचपी की मोटर को कोई अज्ञात चोर रात के समय चोरी कर ले गया है, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी की धाराओ में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में शुरू की। वही सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिले में हो रही चोरी को रोकने एवं चोरो को पकडने हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मनीष पिता ग्यारसीराम उईके जाति गोंड उम्र 21 साल निवासी किशनपुर हाल सीगाँव, राजेन्द्र उर्फ राज पिता जयनारायण उईके उम्र 20 साल निवासी किशनपुर हाल सीगाँव, मनोज उर्फ अनुज पिता मोहन धुर्वे जाति गोंड उम्र 20 साल निवासी जाति गोंड किशनपुर हाल डोभा, लोकेश पिता रामरज सरयाम जाति गोंड उम्र 22 साल निवासी किशनपुर हाल डोभा को गिरफ्तार कर एक सीआरआई कंपनी की 7.5 एचपी की ओपन वेल मोटर व घटना में प्रयुक्त एक पेशन मोटर सायकिल जब्त की। सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा सभी आरोपीयो को जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी गोपालपुर निरीक्षक महेन्द्र सिंह गौड़, सहायक उप निरीक्षक विजय यादव, आरक्षक संजय राजपुत, आर. विशाल सिंह तोमर, आर. प्रकाश नरें, आर. विकास सिंह तोमर, आर. रविन्द्र मैहर का सराहनीय योगदान रहा है।