vip bungalow free treatment bhopal: भोपाल का 74 बंगला इलाका आमतौर पर सत्ता, रसूख और जुगाड़ का पता माना जाता है, लेकिन इसी वीआईपी इलाके में एक ऐसा सरकारी बंगला भी है, जो पिछले दो दशक से ज्यादा समय से सेवा और संवेदना की मिसाल बन चुका है.
vip bungalow free treatment bhopal: सेवा का केंद्र बना बंगला B-1
पूर्व मंत्री और वर्तमान रहली विधायक गोपाल भार्गव का बंगला B-1 अब सिर्फ आवास नहीं रहा. यह गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए एक भरोसेमंद ठिकाना बन चुका है. इलाज के लिए भोपाल आने वाले मरीज यहां बिना किसी शुल्क के रुकते हैं.
50 बेड, खाना-पीना सब मुफ्त
हाल ही में यहां 50 बेड का नया स्टे तैयार किया गया है. बिस्तर, कंबल, तकिए, पानी, साफ-सफाई, हर छोटी जरूरत का ध्यान रखा गया है. ठंड के मौसम को देखते हुए अतिरिक्त कंबलों की भी व्यवस्था है.
अस्पताल तक निशुल्क वाहन
मरीजों को उनके जिले से एंबुलेंस के जरिए भोपाल लाया जाता है. सुबह अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए वाहन की सुविधा दी जाती है. जरूरत पड़ने पर भर्ती, नहीं तो इलाज के बाद वापस घर तक छोड़ने की व्यवस्था.
सागर से आई एक महिला बताती हैं, यहां आकर कोई डर नहीं लगता. चाय-पानी, खाना, सब कुछ समय पर मिलता है. विधायक जी को धन्यवाद कहना चाहूंगी. दिल के मरीज छोटे बच्चों के लिए अलग स्टे, खिलौने, टीवी और रंगीन माहौल बनाया गया है. इंदौर के अपोलो अस्पताल में ऑपरेशन तक की पूरी व्यवस्था निशुल्क होती है.
