मऊगंज हिंसा के बाद सीधी जिला हुआ शर्मशार
Youth attack sidhi: हाल ही मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में हिंसा के बाद आज मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इससे एक बात तो साफ होती दिख रही है कि मप्र में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं,इसमें लोगों की जान भी जा रही है।
read more: एमपी अजब है, एमपी गजब है… बड़वानी के पटेल परिवार में वंशानुगत मिलीं 20 से अधिक उंगलियां
मऊगंज के बाद अब सीधी में भी इस तरह का मामला सामने आया है। जहां एक युवक के साथ कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं।
युवक का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक मारपीट का जो वीडियो है वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है… बतादें कि सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मारपीट के बाद युवक को गंभीर चोटें आई हैं। जानलेवा हमले में युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई है, इसके आलावा उसके पीठ पर भी कई गंभीर निशान है। पुलिस ने इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उसका उपचार जारी है।
क्षेत्र में आक्रोश का माहौल
Youth attack sidhi: तो वहीं युवक के साथ मारपीट की इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बन गया है… इधर पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। फ़िलहाल युवक के साथ मारपीट किस वजह से की गई है, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस जांच में जुट गई है।
watch now:Umariya News: अनोखी दोस्ती
