Vindhya Dham Mirzapur: खबर यूपी के मिंर्जापुर से है जहां नवरात्र के सातवें दिन आज मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। बतादें कि श्रद्धालु त्रिकोण पर्वत पर स्थित पवित्र कालीखोह में विराजमान मां कालरात्रि के दर्शन एवं पूजन हेतु पहुंचे।
जानकारी के लिए बतादें कि आज मां कालरात्रि की पूजा विशेष रूप से विंध्य पर्वत की कालीखोह गुफा में की जा रही है। मां कालरात्रि को नकारात्मक ऊर्जाओं का संहार करने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है। भक्त यदि कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें… तो मां की कृपा और आशीर्वाद आसान रूप से प्राप्त हो सकता है।

जैसा कि कहा जाता है कि मां को नीला और लाल रंग सबसे ज्यादा पसंद है और भक्तों को लाल वस्त्र धारण कर और नीले रंग के आसन पर बैठकर पूजा करनी चाहिए। पूजा में मां को उनके प्रिय पुष्प जैसे नीला कमल, सामान्य कमल, गुलाब या गुड़हल अर्पित करें… ऐसा करने से मां अति प्रसन्न होती हैं।
आज का विशेष भोग
आज के दिन मां को गुड़ का भोग अर्पित करना अत्यंत शुभ माना गया है। इससे मां की कृपा प्राप्त होती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
मां को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का करें जाप
मां को प्रसन्न करने हेतु “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” नवार्ण मंत्र का जाप करें। पीले आसन पर बैठकर जप करने से साधक को विशेष फल प्राप्त होते हैं।
माता कालरात्रि के स्वरूप के बारें में जाने
मां कालरात्रि के स्वरूप की बात करें तो, वे तीन विशाल नेत्रों वाली हैं, जिनसे वे अपने भक्तों पर कृपा दृष्टि रखती हैं। उनकी चार भुजाएं हैं, और वे आकाश की ओर मुख किए हुए असुरों का संहार करती हैं, साथ ही भक्तों को अभयदान भी प्रदान करती हैं।
श्रद्धालुओं का सैलाब
देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के लिए विंध्यधाम पहुंच रहे हैं।
भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम

Vindhya Dham Mirzapur: श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है। स्वयं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चप्पे-चप्पे पर निगरानी कर रहे हैं और व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं।
सनातन की ऐसी और भी खबरों को पढ़ने के लिए डाउनलोड करें nation mirror app
