
Vikrant Massey 38th Birthday (1)
Vikrant Massey 38th Birthday: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर विक्रांत मैसी का जन्म 3 अप्रैल 1987 को मुंबई के वर्सोना में हुआ था। अब वो किसी पहचान के मौहताज नहीं है, उनका एक्टिंग करियर की सीढ़ियां चढ़ने से लेकर कामयाबी पाने तक का सफर आसान नहीं था। इसके पहले भी उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखे। विक्रांत का बचपन चुनौतियों से भरा रहा।
Read More: Sikandar Producer Wife Warda: साजिद नाडियाडवाला की वाइफ ने फैंस को दीं गालियां? मचा बवाल..
Vikrant Massey 38th Birthday: महज 16 की उम्र में शुरु कर दिए थे कमाना..
उनके पिता की सैलरी आते ही खत्म हो जाती थी। ऐसे में मैसी ने महज 16 साल की मे ही काम करना शुरु कर दिया था, पहले डांस सिखाते थे, उसके बाद वो कॉफी की शॉप में भी काम किया, जिससे वो अपने परिवार का जीवन यापन सही कर सके। वो बचपन से ही एक्टर बनाना चाहते थे। उन्होंने 17 साल की उम्र में थिएटर करना शुरु कर दिया था।
Vikrant Massey 38th Birthday: एक्टिंग की दुनिया में 2007 में किया डेब्यू..
विक्रांत ने धूम मचाओ धूम शो से 2007 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। और बालिका वधू, बाबा ऐसो वर ढूंढो , कुबुल है, ये है आशिकी और अजब गजब घर जमाई जैसे टीवी सीरियल में नजर आए।
विक्रांत के परिवार में चार धर्मों के लोग…
मैसी चार धर्मों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं, विक्रांत के पिता जॉली एक ईसाई (क्रिश्चियन) हैं, जबकि उनकी मां मीना सिख धर्म से हैं। इसके अलावा, विक्रांत के बड़े भाई मोहसिन ने बहुत कम उम्र में इस्लाम धर्म को अपनाया था। अलग-अलग धर्मों के होने की वजह से परिवार ने विक्रांत के शादी का विरोध किया, क्योकि उनकी पत्नी हिंदू थी, तो उन्होंने भागकर शादी कर ली थी।
Vikrant Massey 38th Birthday: विक्रांत ने 2024 में की थी शादी..
एक्टर की लव स्टोरी की बात करें तो दरअसल उनकी पत्नी शीतल को उनका दोस्त पसंद करता था, वो चाहता था कि विक्रांत उसको शीतल से मिलाने में मदद करे लेकिन जब मैसी ने शीतल से एक-दो बार मिले तो उन्हें शीतल पसंद आने लगीं। फिर तीसरी मुलाकात में शीतल को उन्होंने प्रपोज कर दिया।
इसके बाद उन्होंने साल 2022 में शादी कर ली। 2024 में उनका बेटा हुआ, जिसका नाम वरदान है।
साल 2013 से फिल्मों में की एंट्री..
साल 2013 में फिल्म लुटेरा में बतौर साइड हिरो काम किया था, एक्टर लुटेरा, दिल धड़कने दो, ए डेथ इन द गंज, हाफ गर्लफ्रेंड, लिपस्टिक अंडर माय बुर्का जैसी फिल्मों में नजर आएं ।
फिर साल 2018 में मिर्जापुर सीरीज से ओटीटी में डेब्यू किया। जिसके बाद से लोगों ने उनको खूब सराहा उन्होंने हसीन दिलरुबा जैसी सीरीज में काम किया।
लेकिन विक्रांत ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी किस्मत “छपाक” और 2023 में आई फिल्म “12th Fail” से बदली। यह उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई, जिसमें उन्होंने IPS मनोज कुमार शर्मा का रोल निभाया था। और कुछ दिनों पहले “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म के बाद सभी ने जमकर तारीफ की। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस फिल्म की तारीफ की है।
अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो..
विक्रांत की अपकमिंग मूवी “आंखों की गुस्ताखियां”, ‘अर्जुन उस्तरा’, ‘यार जिगरी’ और ‘टीएमई’ फिल्मों में नजर आएंगे।