Vijaypur Upchunav: श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, अब वोटिंग का 1 दिन ही बचा है कि विधानसभा सीट से फायरिंग की खबर से हड़कंप मच गया है।
Vijaypur Upchunav: 2 आदिवासी घायल
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर बाइक से आए 9 बदमाशों ने आदिवासी लोगों को धमकाया। फायरिंग में 2 लोग घायल हुए है। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गांव वालों ने 1 आरोपी को बंदूक के साथ पकड़ा और उसे पीटा, फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले के बाद थाने पर भाजपा और कांग्रेस के लोग इकट्ठा हो गए।
Read More: MP By Polls 2024: आज थमेगा बुधनी-विजयपुर का चुनावी शोर
BJP पर लगे गुंडागर्दी करने के आरोप
बता दे की वारदात सोमवार रात 10 बजे ढोढर थाना क्षेत्र के धनाचया गांव की है। कांग्रेस ने इसे लेकर BJP पर अराजकता फैलाने और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। पार्टी की तरफ से X पर लिखा गया- श्योपुर कलेक्टर किशोर कन्याल BJP के विजयपुर उपचुनाव प्रत्याशी रामनिवास रावत के एजेंट की तरह कार्य करते रहे। कांग्रेस लगातार शिकायत करती रही, पर चुनाव आयोग ने भी संज्ञान नहीं लिया। नतीजा आदिवासियों पर गोली चली है। दबी हुई, डरी हुई और मैनेज्ड हुई प्रशासनिक मशीनरी से निष्पक्षता की उम्मीद नहीं की जा सकती।
Vijaypur Upchunav: मतदान दल हुए रवाना
आपको बता दें कि विजयपुर में आचार संहिता लागू हो गई है। सोमवार शाम 5 बजे ही चुनाव प्रचार थम गया। यहां 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। आज मतदान दल रवाना हो गए हैं।
ग्रामीणों से मांगे आधार कार्ड और मतदाता पर्ची
फायरिंग में घायल हुए प्रकाश और हरविलास आदिवासी का कहना है कि रात में कुछ लोग बाइक से आए। सभी के हाथ में बंदूकें थीं। 8 से 9 बदमाशों ने आदिवासी समाज के ग्रामीणों से पहले आधारकार्ड और मतदाता पर्ची देने को कहा।
Vijaypur Upchunav: इस पर ग्रामीणों ने कहा कि अगर आधार कार्ड और पर्ची तुम्हें दे देंगे तो वोट कैसे डालेंगे। तो बदमाशों ने लाठी डंडों से आदिवासियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो बंदूकों से ताबड़तोड़ फायरिंग की और वहां से भागने लगे। तभी एक आरोपी को ग्रामीणों ने बंदूक के साथ पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा। मामले की सूचना मिलते ही SDOP राजीव कुमार गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। एक आरोपी की धरपकड़ के बाद अन्य आरोपियों की तलाश में टीमों को रवाना कर दिया गया।
जीतू पटवारी ने की कलेक्टर-SP को हटाने की मांग
इस मामले को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग से विजयपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग की है, और X पर लिखा – धनाचला गांव में फायरिंग करने वाला राजस्थान का डकैत है। विजयपुर में आदिवासी मतदाताओं पर गोली चलाने वाला डकैत बंटी रावत है। BJP अब राजस्थान से गुंडे इम्पोर्ट कर मध्यप्रदेश में गोलियां चलवा रही है।
राजस्थान से आया हिस्ट्रीशीटर
इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने X पर पोस्ट करते हिए लिखा – श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के मतदान से पहले आदिवासियों पर हुई गोलीबारी की घटना में इस तरह के आरोप सामने आए हैं कि राजस्थान से आये एक हिस्ट्री शीटर डकैत ने अपने साथियों के साथ मिलकर आदिवासियों के ऊपर हमला किया।
Vijaypur Upchunav: दुर्भाग्य की बात है कि इस मुख्य आरोपी को बचाने की कोशिश भाजपा की पुलिस कर रही है।क्या भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की राजनीति को इतने पतन के गर्त में ले जाएगी, जहाँ डाकुओं के बल पर चुनाव लड़े जाएंगे।
