VIJAY SHAH UPDATE NEWS: ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग करने वाली भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए विवादित बयान के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया..

बता दें की शीर्ष अदालत ने मध्य प्रदेश सरकार से कहा है कि. वह विजय शाह के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए आवश्यक मंजूरी देने पर दो सप्ताह के भीतर विचार करे.भारतीय सेना को लेकर मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दिया था. जिसके विरोध में राजधानी में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की गई.
VIJAY SHAH UPDATE NEWS: कांग्रेस ने भोपाल में अनूठे ढंग से प्रदर्शन किया

इस दौरान कांग्रेस के ही व्यक्ति द्वारा विजय शाह का मुखौटा पहना गया. जिसे विजय शाह बनाकर पास के ही चौकी में ले जाया गया.. इस दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.बता दें की.. मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस ने भोपाल में अनूठे ढंग से प्रदर्शन किया.
मुखौटा पहने व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया
भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमित शर्मा के नेतृत्व में एक कार्यकर्ता को मंत्री विजय शाह का मुखौटा पहनाकर उसे हथकड़ी लगाकर PCC के सामने प्रदर्शन किया गया.
जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता पीसीसी से मंत्री का मुखौटा पहने हुए व्यक्ति को हथकड़ी पहनाए हुए 5 नंबर स्टॉप पर स्थित पुलिस चौकी लेकर पहुंचे. यहां मंत्री का मुखौटा पहने व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया.
अमित शर्मा बोले- विजय शाह को पद से हटाया जाए
इस प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमित शर्मा ने कहा मंत्री विजय शाह ने देश की बेटी सोफिया कुरैशी का अपमान किया.
और सोफिया ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया और उसे अपमानित करने वाले मंत्री को मध्य प्रदेश की मोहन सरकार बचाने में लगी हुई है. साथ ही कहा की 6 महीनों से सरकार लगातार मंत्री को संरक्षण दे रही है.
VIJAY SHAH UPDATE NEWS: सुप्रीम कोर्ट में सत्य की जीत हुई
मध्य प्रदेश की सरकार जिस मंत्री का संरक्षण कर रही थी उसपर मुकद्मा चलाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. और अब सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से सत्य की जीत हुई है..
हमने प्रतीकात्मक रूप से मंत्री को गिरफ्तार किया
इस दौरान अमित शर्मा ने कहा की हम मंत्री विजय शाह के घर गए थे वे घर से फरार हैं.. हमें विजय शाह केरवा के जंगल में घूमते हुए मिले हमने उन्हें प्रतीकात्मक रूप से गिरफ्तार करके पुलिस के हवाले किया है..
ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि शाह के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने पर 2 हफ्ते के भीतर फैसला लें..
