कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज
Vijay Shah controversial statement: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेताओं ने मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
राज्यपाल को सौंपा गया इस्तीफे की मांग का ज्ञापन
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात कर विजय शाह का इस्तीफा लेने की मांग करते हुए उन्हें एक पत्र सौंपा। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंत्री के बयान को आपत्तिजनक और राष्ट्रविरोधी बताया।
बड़वानी: भीलखेड़ा में अवैध मिट्टी खनन पर राजस्व विभाग का छापा, जेसीबी-तीन ट्रैक्टर जब्त
गाँधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे आरिफ मसूद
भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने गांधी प्रतिमा के नीचे काले कपड़े पहनकर धरना दिया। उन्होंने कहा कि 3 दिन बीत जाने के बावजूद मंत्री की न तो गिरफ्तारी हुई और न ही बर्खास्तगी, इसलिए कांग्रेस सड़कों पर उतरने को मजबूर हुई है।
कांग्रेस का आंदोलन रहेगा जारी
विधायक मसूद ने साफ कहा कि जब तक विजय शाह को मंत्रिमंडल से बाहर नहीं किया जाता, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बयान को सत्ता में बने रहने की राजनीति करार दिया।
FIR दर्ज, सुप्रीम कोर्ट की फटकार
Vijay Shah controversial statement: गौरतलब है कि हाई कोर्ट के निर्देश पर विजय शाह पर FIR दर्ज की जा चुकी है, लेकिन उन्होंने इस्तीफा देने के बजाय सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें फटकार लगाई, मगर अब तक मंत्री पद पर वह बने हुए हैं।
read more: भोपाल के पलासी में गौवध का सनसनीखेज मामला, छह टुकड़ों में मिली गाय – पुलिस ने दर्ज की FIR
