Vijay Kiran Anand CM Yogi: महाकुंभ के दौरन बनाए गए नए जिले महाकुंभ नगर के जिलाधिकारी रहे विजय किरन आनंद को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी जिम्मेदारी दी। अब विजय किरन इन्वेस्ट यूपी का CEO बन गए है।
बता दें कि, इन्वेस्ट यूपी के CEO अभिषेक प्रकाश को पिछले दिनों घूसखोरी के आरोप में निलंबित करते हुए हटा दिया गया था। 2009 बैच के IAS अधिकारी विजय किरन की गिनती CM योगी के बेहद करीबी अधिकारियों में मानी जाती है।
वाराणसी के थे जिलाधिकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से सांसद बनने के बाद विजय किरन को वहां का जिलाधिकारी बनाया गया था। इसके बाद CM योगी ने अपने जिले गोरखपुर में भी विजय किरन को कलेक्टर बनाया।
Read More: CM Yogi Death Threats: ‘दम है तो सीएम को बचा लो’..CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी!
2019 के कुंभ और इस साल के महाकुंभ का पूरा जिम्मा भी विजय किरन को सौंपा गया। उन्हें दोनों बार मेलाधिकारी बनाया गया था। अभी भी वह प्रयागराज के मेलाधिकारी के पद पर तैनात हैं।
Vijay Kiran Anand CM Yogi: 2019 में अर्ध कुंभ की मिली थी जिम्मेदारी
विजय किरण आनंद वाराणसी और गोरखपुर में जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभालने से पहले मैनपुरी, उन्नाव, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर के भी DM रह चुके है।
UP में 2017 में योगी सरकार बनने पर CM ने माघ मेले का आयोजन करवाया था। इसके बाद 2019 में उन्हें अर्ध कुंभ मेला की जिम्मेदारी मिली। इसके बाद इस साल महाकुंभ 2025 के आयोजन से ठीक पहले उन्हें दोबारा प्रयागराज का मेलाधिकारी बनाया गया।
