vijay hazare trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 24 दिसंबर यानी की आज से होगा। लेकिन फैंस की नजरे दिल्ली और मुंबई की ओर ज्यादा होगी क्योकि इसमें भारतीय टीम के दिग्गज प्लेयर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते नजर आएंगे।
बता दें कि, 32 टीमों की बीच यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसमें से आज दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला होगा वहीं मुंबई का सामना सिक्किम टीम से होगा।
vijay hazare trophy 2025: कहां होगा मैच?
पहले यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला था लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से सभी मैच BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है, सभी मैच बंद दरवाजों के भीतर खेले जाएंगे। वहां फैंस की एंट्री भी नहीं होगी।
बता दें कि इसमें 32 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन टीमों को 4 ग्रुप्स में 8-8 टीमों के रुप में बांट दिया गया है। सभी मैच 5 शहरो में होंगे।
vijay hazare trophy 2025: क्यो हुई विराट और रोहित की वापसी?
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते नजर आएंगे क्योकि BCCI ने कहा था कि – अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे मैच खेलना है, तो घरेलू टूर्नामेंट में शामिल होना होगा। BCCI ने कहा था कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों से साफ किया था कि अगर वे भारत के लिए खेलना चाहते हैं तो घरेलू क्रिकेट के लिए खेलना होगा
रोहित-विराट किस प्लेयर की कप्तानी में खेलेंगे मैच
शुरुआत के दो मैचों में रोहित शर्मा को मुंबई टीम में शामिल किया गया, जिसकी कमान शार्दूल ठाकुर संभालेंगे, वहीं दिल्ली की कमान ऋषभ पंत के हाथ में है।
बता दें कि, रोहित शर्मा शुरुआत के सिर्फ 2 मैच में और विराट कोहली शुरुआत के 3 मैचों में ही विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलते नजर आएंगे। इसके बाद 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जुडे़ंगे।
सालो बाद RO-KO की वापसी
इस टूर्नामेंट में 7 साल बद रोहित शर्मा नजर आएंगे। उन्होंन आखिरी मुकाबला विजय हजारे ट्रॉफी में 2018 में खेला था, वहीं विराट कोहली ने आखिरी मुकाबला विजय हजारे ट्रॉफी में 2010 में सर्विसेज के खिलाफ खेला था। अब 15 साल बाद वो इस टूर्नामेंट में नजर आएंगे।
दोनों प्लेयर अब सिर्फ ODI में ही खेलते है, दोनों ने T-20 क्रिकेट और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके है।
2024 -25 में रणजी खेलते नजर आएं थे विराट – रोहित
साल 2024 – 25 में रोहित शर्मा और विराट कोहली रणजी सीजन में 1-1 रणजी मैच खेलते नजर आएं थे, जिसमें रोहित 10 साल बाद मुंबई की ओर से खेलें और किंग कोहली ने 12 साल बाद दिल्ली की ओर से खेले थे।
24 दिसंबर मैच
तारीख – ग्रुप – मुकाबला -स्थान
- 24 दिसंबर 2025 – ग्रुप A – पुडुचेरी बनाम तमिलनाडु – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- 24 दिसंबर 2025 – ग्रुप A -मध्य प्रदेश बनाम राजस्थान – एडीएसए रेलवे ग्राउंड, अहमदाबाद
- 24 दिसंबर 2025 – ग्रुप A – झारखंड बनाम कर्नाटक – नरेंद्र मोदी स्टेडियम (बी), अहमदाबाद
- 24 दिसंबर 2025 – ग्रुप A -केरल बनाम त्रिपुरा – गुजरात कॉलेज ग्राउंड, अहमदाबाद
- 24 दिसंबर 2025 – ग्रुप B – बंगाल बनाम विदर्भ – सनोसरा क्रिकेट ग्राउंड (ए), राजकोट
- 24 दिसंबर 2025 – ग्रुप B – चंडीगढ़ बनाम जम्मू और कश्मीर – सनोसरा क्रिकेट ग्राउंड (बी), राजकोट
- 24 दिसंबर 2025 – ग्रुप B – असम बनाम बड़ौदा – निरंजन शाह स्टेडियम (सी)
- 24 दिसंबर 2025 – ग्रुप B – हैदराबाद बनाम उत्तर प्रदेश – निरंजन शाह स्टेडियम, खांडेरी
- 24 दिसंबर 2025 – ग्रुप C – महाराष्ट्र बनाम पंजाब – अनंतम ग्राउंड, जयपुर
- 24 दिसंबर 2025 – ग्रुप C – छत्तीसगढ़ बनाम गोवा – जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड
- 24 दिसंबर 2025 – ग्रुप C – हिमाचल प्रदेश बनाम उत्तराखंड – के.एल. सैनी ग्राउंड
- 24 दिसंबर 2025 – ग्रुप C – मुंबई बनाम सिक्किम – सवाई मानसिंह स्टेडियम
- 24 दिसंबर 2025- ग्रुप D – गुजरात बनाम सर्विसेज – केएससीए क्रिकेट ग्राउंड (2), अलूर
- 24 दिसंबर 2025 – ग्रुप D – आंध्र प्रदेश बनाम दिल्ली – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
- 24 दिसंबर 2025 – ग्रुप D – हरियाणा बनाम रेलवे – केएससीए क्रिकेट ग्राउंड (3), अलूर
- 24 दिसंबर 2025 – ग्रुप D – ओडिशा बनाम सौराष्ट्र – केएससीए क्रिकेट ग्राउंड, अलूर
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए स्क्वॉयड
दिल्ली टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बडोनी (उप-कप्तान), विराट कोहली, अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी सिंह (विकेटकीपर), नीतीश राणा, रितिक शौकीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष डोसेजा, वैभव कांडपाल, रोहन राणा, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी। अनुज रावत (स्टैंडबाय विकेटकीपर)।
मुंबई टीम
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), रोहित शर्मा (2 मैच), हार्दिक तामोर, मुशीर खान, सरफराज खान, इशान मुलचंदानी, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, अंगकृष रघुवंशी, तुषार देशपांडे, ओंकार तरमले, सिद्धेश लाड, सिल्वेस्टर डिसूजा, साईराज पाटिल, आकाश आनंद, सूर्यांश शेड्गे।
