Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विदर्भ टीम ने 2 बार की चैंपियन रह चुकी सौराष्ट्र टीम को 38 रन से हराकर खिताब पर जमाया कब्जा। पहली बार विदर्भ टीम ने विजय हजारे की ट्रॉफी अपने नाम की है।
बता दें कि, यह मैच 18 जनवरी रविवार को बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के ग्राउंड में खेला गया, जिसमें सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ टीम ने 8 विकेट के खोकर 317 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं जबाव में विदर्भ टीम 279 रन ही बना सकी। टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।
अथर्व का शानदार शतक
विदर्भ टीम के ओपनर अथर्व टाइडे ने 97 गेंद में शानदार शतक लगाया और 115 गेंद में 128 रन बनाए, जिसमें15 चौके और 3 छक्के शामिल रहें। अथर्व का इस साल के टूर्नामेंट में यह पहला शतक रहा, जबकि लिस्ट A क्रिकेट में उन्होंने तीसरी बार शतक ठोका। यश रठौड़ ने फिफ्टी ठोकी और 54 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल। इसके अलावा रविकुमार समर्थ ने 25 रन, अमन मोखाड़े ने 33 रन, मोहम्मद फैज ने 19, कप्तान हर्ष दुबे ने 17 रन और दर्शन नालकंडे ने 14 रन बनाए।

वहीं सौराष्ट्र की ओर से अंकुर पंवार ने 4 विकेट चटकाएं। चेतन सकारिया और चिराग जनी को 2-2 विकेट मिले।

सौराष्ट्र टीम नहीं जीत सकी खिताब
318 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की शुरुआत खराब रही। टीम 48.5 ओवर में सिमट गई। 30 रन में ही टीम ने 2 विकेट गवां दिए। कप्तान हार्विक देसाई 20 रन और विश्वराज जडेजा 9 रन बनाकर आउट हो गएं। फिर प्रेरक मांकड़ ने सौराष्ट्र के लिए सर्वाधिक 88 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहें। इनके अलावा चिराग जनी ने 63 गेंदों में 64 रन बनाए, इसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहें।
विदर्भ की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे यश ठाकुर ने 4 विकेट झटके। नाचिकेट भूटे को 3 विकेट, दर्शन नालकंडे को 2 विकेट, कप्तान हर्ष दुबे ने 1 विकेट चटकाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सौराष्ट्र
हार्विक देसाई (विकेटकीपर/कप्तान), प्रेरक मांकड़, विश्वराज जड़ेजा, सम्मर गज्जर, चिराग जानी, पार्श्वराज राणा, धर्मेंद्रसिंह जाडेजा,रुचित अहीर, अंकुर पंवार, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया।
विदर्भ
हर्ष दुबे (कप्तान), अथर्व तायडे, नचिकेत भुटे, फैज मोहम्मद शेख, अमन मोखड़े,रविकुमार समर्थ, रोहित बिनकर (विकेटकीपर), यश राठौड़,पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर, दर्शन नालकंडे।
