Karur Stampede Aftermath Vijay’s First Rally in TN: लंबे अंतराल और विवादों के बाद अभिनेता से नेता बने विजय गुरुवार को फिर सियासी मंच पर नजर आए। करूर भगदड़ के बाद यह तमिलनाडु में उनकी पहली सार्वजनिक रैली थी जिसमें भारी भीड़ उमड़ी. मंच से विजय ने सीधे-सीधे DMK पर हमला बोला और 2026 के चुनाव को अच्छाई और बुराई की लड़ाई करार दिया ।
Karur Stampede Aftermath Vijay’s First Rally in TN: 35 हजार समर्थक पहुंचे
तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख विजय की यह रैली तमिलनाडु के ईरोड में हुई आयोजकों के मुताबिक रैली में करीब 35,000 लोग शामिल हुए । भीड़ के बीच एक समर्थक अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा, जिससे कुछ देर के लिए हलचल मच गई। हालांकि मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत उसे एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
करूर भगदड़ के बाद पहली रैली
यह रैली इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि 27 सितंबर को करूर में हुई भगदड़ के बाद विजय की यह पहली बड़ी सार्वजनिक रैली थी करूर भगदड़ में 41 लोगों की मौत हुई थी और इस मामले में विजय के खिलाफ कोर्ट में केस भी चल रहा है। मंच से बोलते हुए विजय ने कहा DMK और समस्याएं अच्छे दोस्तों की तरह हैं। दोनों एक-दूसरे से अलग नहीं रह सकते उन्होंने साफ कहा कि अब तमिलनाडु की राजनीति में मुकाबला सिर्फ सत्ता का नहीं बल्कि अच्छाई और बुराई के बीच है।

2026 का चुनाव अच्छाई बनाम बुराई
विजय ने दिवंगत नेताओं एमजी रामचंद्रन और जे. जयललिता का जिक्र करते हुए कहा कि वे भी DMK को थीया शक्ति (बुरी ताकत) कहते थे, जबकि TVK खुद को थोया शक्ति (अच्छी ताकत) मानती है। उनके मुताबिक
2026 का तमिलनाडु चुनाव TVK की अच्छाई और DMK की बुराई के बीच लड़ा जाएगा।
