Kingdom Trailer Release Date: साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर विजय देवरकोंडा की मोस्टअवेटेड फिल्म किंगडम का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया था, अब एक बार यह फिल्म फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है।
दरअसल, मेकर्स ने 22 जुलाई को इसके ट्रेलर की रिलीज डेट और वेन्यू की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि किंगडम का ट्रेलर 26 जुलाई 2025 को तिरुपति में भव्य समारोह के दौरान फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया जाएगा।
Read More: ‘Bigg Boss 19’ Salman Khan Fees: ‘बिग बॉस 19’ सीजन में सालमान की फीस जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

मेकर्स ने जारी किया दमदार नया पोस्टर…
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस सितारा एंटरटेनमेंट ने एक्स पर फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि-
“अनगिनत प्रार्थनाएं, एक आदमी का सफर… उसकी किस्मत खुलती देखें… उसके किंगडम की ओर हर कदम।”

पोस्टर में विजय देवरकोंडा ने माथे पर सिंदूर का टीका लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं एक दूसरी झलक में वह काले कुर्ते में भीड़ के बीच खड़े हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका किरदार एक योद्धा और जनता का रक्षक हो सकता है।
#KINGDOM
Trailer is coming.JULY 26th – Tirupati 🙏❤️ pic.twitter.com/a5t3mZukeU
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) July 22, 2025

फिल्म की रिलीज डेट में हो चुके हैं कई बदलाव…
पहले फिल्म किंगडम 30 मार्च को रिलीज होनी थी, फिर 30 मई को तय की गई लेकिन वो भी कैंसिल कर दी गई, फिर 4 जुलाई तय रिलीज की डेट तय हुई। लेकिन इसे भी बदल दिया गया और अब 31 जुलाई 2025 को ‘किंगडम’ रिलीज की फाइनल डेट तय की गई है।

विजय देवरकोंडा का दिखेगा दमदार लुक…
‘किंगडम’ एक स्पाई एक्शन ड्रामा है, जिसमें विजय देवरकोंडा एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन गौतम तिन्ननुरी और इसके प्रड्यूसर नागा वामसी हैं। फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, फैंस को फिल्म और फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है।

View this post on Instagram
