Vidisha Loot Mamla: विदिशा जिले के रायखेड़ी धाम में हथियारबंद बदमाश ने बड़ी लूट को अंजाम दिया है.जहा 1 परिवार को बंधक बनाकर 45 तोले सोने-चांदी के जेवर और 8 लाख नकद लूट लिए.

Vidisha Loot Mamla: बदमाशों ने परिवार को 1 कमरे में बंद कर दिया
बता दें की वारदात शुक्रवार रात 12:30 से 1 बजे के बीच हुई. जब बृज बिहारी कुर्मी पटेल के घर में चोरी हुई. बता दें की बदमाशों ने परिवार को 1 कमरे में बंद कर दिया.. और लूट ली.
बेटे सत्यम कुर्मी को भी एक कमरे में बंद कर दिया

त्योंदा थाना पुलिस के अनुसार, 4 बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे. जैसे ही मकान मालिक बृज बिहारी पटेल जागे. तो बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया. और वहां मौजूद उनकी पत्नी और बेटे सत्यम कुर्मी को भी एक कमरे में बंद कर दिया.
Also Read-भोपाल जिला शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों पर दिखाई सख्ती..150 स्कूलों को निर्देश जारी
Vidisha Loot Mamla: 45 तोला सोना-चांदी और 8 से 10 लाख रुपए नकद चुरा ले गए
पीड़ित बृज बिहारी कुर्मी ने बताया कि.. चोरों के पास 3 तलवारें और 1 कट्टा भी था. उन्होंने पहले बृज बिहारी और फिर उनके बेटे सत्यम के साथ मारपीट भी की थी. सत्यम कुर्मी ने बताया की बदमाश घर से लगभग 40 से 45 तोला सोना-चांदी और 8 से 10 लाख रुपए नकद चुरा ले गए.
Also Read-डोडा के भद्रवाह में सेना की बस खाई में गिरने से 10 जवान शहीद,सीएम मोहन ने जताया दुख
पत्नी के हाथ खुलने पर आजाद हुआ परिवार
Vidisha Lut Mamla: बदमाशों के घटना के अंजाम देने बाद भागने के बाद बृज बिहारी की पत्नी ने किसी तरह अपने हाथ खोले, जो ढीले बंधे थे. उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को आजाद कराया और फिर पड़ोसियों और पुलिस को घटना की सूचना दी..
