संवाददाता – साकेत अवस्थी
बांदा में अवैध तमंचे के साथ में युवक के मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल। सख्त कानून व्यवस्था होने के बावजूद भी नहीं है कानून का खौफ। खुलेआम अवैध कट्टा लहराते नजर आया वीडियो में युवक। एक युवक के साथ दो लोग कर रहे हैं मारपीट। अवैध तमंचा लहराते हुए बनाया दहशत का माहौल। तमंचा सटाकर गांव के ही एक युवक के साथ करी मारपीट। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की जांच पड़ताल पर पुलिस जुटी। वायरल वीडियो पैलानी थाना क्षेत्र के खफ्टिहा गांव का बताया जा रहा है।