तड़के हुई छापेमारी, मुख्य साजिशकर्ता फरार
Vehicle Loan Fraud Gang Amarpatan: खबर मप्र के मैहर जिले से है जहां अमरपाटन में शुक्रवार सुबह पुलिस ने दबिश देकर फाइनेंस फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी पूजा मिश्रा मौके से फरार हो गई, जबकि उसका भाई विपिन तिवारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दोनों पर चारपहिया वाहनों के फर्जी लोन दिलवाकर उन्हें धोखे से बेचने का आरोप है।
6.5 लाख की गाड़ी में धोखाधड़ी का मामला सामने आया
जांच में खुलासा हुआ कि पूजा मिश्रा ने मैहर के एक युवक को 6 लाख 50 हजार में गाड़ी बेची, जिसमें दस्तावेजों में मालिक का नाम “संजय साकेत” दर्ज था। जबकि सौदा करने के समय पूजा का भाई विवेक तिवारी मौजूद था। असली मालिक को इस लेनदेन की भनक तक नहीं थी।
फर्जी दस्तावेज़ों से वाहन लोन का खेल

आरोपियों पर आरोप है कि वे फर्जी पहचान पत्र, आधार और दस्तावेजों के माध्यम से लोन स्वीकृत करवाते थे। इसके बाद खरीदार को असली कागज़ात दिए बिना ही गाड़ी थमा दी जाती थी। बाद में बैंक या असली मालिक जब गाड़ी जब्त करने पहुंचते, तो खरीदार के होश उड़ जाते।
read more: INDORE: 3 साल की बच्ची ने संथारा से त्याग शरीर
दो आरोपी अब भी फरार, विशेष टीमें गठित
इस रैकेट में पूजा मिश्रा और उसका दूसरा भाई विवेक तिवारी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों के राजनीतिक संबंधों के चलते गिरफ्तारी में देरी हो रही है।
आरोपी का राजनीतिक रसूख बना चुनौती

स्थानीय सूत्रों का दावा है कि पूजा मिश्रा के कुछ प्रभावशाली नेताओं से संबंध हैं, जिसके चलते पहले भी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हो सकी थी। अब जब मामला खुलकर सामने आया है, तो पुलिस पर निष्पक्ष जांच और गिरफ्तारी का दबाव है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गैंग के खिलाफ पहले भी शिकायतें की गई थीं, लेकिन रसूख के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। अब मामले ने तूल पकड़ लिया है।
मैहर क्षेत्र में पहले भी हुए हैं ऐसे फ्रॉड

Vehicle Loan Fraud Gang Amarpatan: यह पहला मामला नहीं है जब मैहर और आसपास के इलाकों में इस तरह का वाहन धोखाधड़ी रैकेट पकड़ा गया हो। पहले भी इस तरह के फर्जी लोन और बिक्री के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन यह गिरोह संगठित रूप से काम करता था, जो अब जाकर बेनकाब हुआ है।
read more: unique wedding: राजगढ़ में अनोखी शादी…
