Veda Krishnamurthy Announces Retirement: भारतीय महिला टीम की जानी – मानी बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने बीते दिन 25 जुलाई को अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि – “इस खेल ने मुझे खुशी, दर्द, मकसद और परिवार सब कुछ दिया।
आज मैं खेल को अलविदा कहती हूं, लेकिन क्रिकेट को नहीं।”
वेदा ने कोच और समर्थकों को दिया धन्यवाद…
32 साल की वेदा कृष्णमूर्ति ने अपने इस्टांग्राम पर लिखा कि- ” बड़े सपनों वाली एक छोटे शहर की लड़की।
कदुर की शांत गलियों से लेकर गर्व से भारत की जर्सी पहनने तक।
इस खेल ने मुझे खुशी, दर्द, मकसद और परिवार सब कुछ दिया।
आज मैं खेल को अलविदा कहती हूं, लेकिन क्रिकेट को नहीं।
मेरे परिवार, टीम के साथियों, कोचों, दोस्तों और पर्दे के पीछे के हर समर्थक का शुक्रिया।”
View this post on Instagram
आगे लिखा कि-
“प्रशंसकों, आपका प्यार, दूर से ही सही, मेरे लिए उससे कहीं ज़्यादा मायने रखता है जितना आप कभी सोच भी नहीं सकते।
उस खेल को कुछ वापस देने के लिए तैयार जिसने मुझे ज़िंदगी दी।
मैंने दिल में आग और हर कदम पर गर्व के साथ खेला।
हमेशा टीम के लिए। हमेशा भारत के लिए। 🇮🇳”
View this post on Instagram
कृष्णमूर्ति का रिकॉर्ड…
पूर्व भारतीय बल्लेबाज कृष्णमूर्ति ने कुल 124 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। हालांकि उन्हें कभी टेस्ट मैच खेलने का मौका नही मिला पाया। लेकिन उन्होंने वनडे और T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
लंबे समय से टीम से बाहर थीं वेदा…
भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णामूर्ति पिछले पांच साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर थीं। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला मार्च 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
वेदा ने 23 जून 2011 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपने करियर में उन्होंने 48 वनडे मैच खेले और 41 पारियों में 829 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 25.90 और स्ट्राइक रेट 76.90 रहा। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 8 अर्धशतक जड़े और साथ ही 3 विकेट भी हासिल किए।
कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली वेदा ने 76 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले। इस फॉर्मेट में उन्होंने 875 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 57 रन रहा।
